ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता भारतीय किसानों और छोटे उद्योगों को बनाएगा सशक्त : पीएमओ

Mumbai , 25 जुलाई . Prime Minister कार्यालय (पीएमओ) की ओर से Friday को ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (सीईटीए) को लेकर कहा गया कि Union Minister पीयूष गोयल ने अपने एक आर्टिकल में बताया है कि दोनों देश के बीच यह समझौता कैसे भारतीय किसानों और छोटे उद्योगों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.

पीएमओ की ओर से social media प्लेटफॉर्म एक्स पर Union Minister पीयूष गोयल के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा गया, “Union Minister गोयल के लिखे आर्टिकल में जानकारी मिलती है कि भारत-ब्रिटेन के बीच सीईटीए कैसे भारतीय किसानों के साथ-साथ छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाएगा और उपभोक्ताओं के लिए बेहतर कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगा.”

Union Minister पीयूष गोयल social media प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना एक न्यूजपेपर आर्टिकल शेयर करते हुए बताते हैं कि यह समझौता भारतीय किसानों, मछुआरों, कारीगरों और छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाएगा, साथ ही रोजमर्रा के उपभोक्ताओं के लिए बेहतर कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद सुनिश्चित करेगा.

उन्होंने लिखा, “यह समझौता इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कि नया India किस प्रकार व्यापार करता है.”

Union Minister पीयूष गोयल ने आगे कहा, “पीएम मोदी के गतिशील नेतृत्व में ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन सीईटीए पर हस्ताक्षर के अवसर पर, मैं लिख रहा हूं कि यह समझौता यूके में भारतीय उत्पादों और सेवाओं की बाजार पहुंच को किस प्रकार महत्वपूर्ण रूप से उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने में अहम होगा, जिससे रोजगार सृजन में वृद्धि होगी.”

उन्होंने बताया कि हमारे किसानों, मछुआरों, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई), सेवा पेशेवरों, कारीगरों आदि को सशक्त बनाकर, यह व्यापक व्यापार समझौता नए द्वार खोलेगा, जिससे गुणवत्ता और उत्कृष्टता से युक्त भारतीय वस्तुओं को ब्रिटेन के बाजार में अधिक सफलता प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

इससे पहले केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने Thursday को कहा था कि Prime Minister Narendra Modi की ब्रिटेन यात्रा को आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि थोड़े समय में ही Prime Minister मोदी और ब्रिटिश Prime Minister कीर स्टारमर के बीच महत्वपूर्ण चर्चा हुई.

एसकेटी/