पीएम मोदी का पोर्ट ऑफ स्पेन में हुआ स्वागत ऐतिहासिक: अमित मालवीय

New Delhi, 4 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi त्रिनिदाद एंड टोबैगो की अपनी ऐतिहासिक यात्रा पर पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे, जहां उनका स्वागत अभूतपूर्व तरीके से हुआ. इसे लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स हैंडल पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

इस अवसर पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स हैंडल पर लिखा, “Prime Minister मोदी का पोर्ट ऑफ स्पेन में ऐतिहासिक स्वागत हुआ. त्रिनिदाद एंड टोबैगो की Prime Minister कमला पर्साद-बिसेसर और उनकी पूरी कैबिनेट ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. 38 मंत्रियों और 4 सांसदों ने पीएम मोदी के स्वागत में हिस्सा लिया, जो India के प्रति वैश्विक सम्मान और गर्मजोशी का स्पष्ट प्रमाण है.”

भाजपा पंजाब के उपाध्यक्ष फतेहजंग सिंह बाजवा ने एक्स पोस्ट में लिखा, “पीएम मोदी ऐतिहासिक स्वागत के लिए पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे. अभूतपूर्व भाव से, Prime Minister कमला प्रसाद-बिसेसर और त्रिनिदाद और टोबैगो की पूरी कैबिनेट उनके स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थी. Prime Minister Narendra Modi का स्वागत करने के लिए 38 मंत्री और 4 सांसद मौजूद थे, जो उनके नेतृत्व में वैश्विक मंच पर India के प्रति अपार सम्मान और गर्मजोशी को दर्शाता है.”

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पीएम मोदी की एक वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “Prime Minister Narendra Modi पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद एंड टोबैगो में सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान.” सुधांशु त्रिवेदी के पोस्ट में लिखा गया है कि Prime Minister कमला के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहा करते थे. पीएम कमला स्वयं वहां जाकर भी आई हैं. लोग इन्हें बिहार की बेटी मानते हैं. बिहार की विरासत India के साथ ही दुनिया का भी गौरव है. लोकतंत्र हो, राजनीति हो, कूटनीति हो या हायर एजुकेशन हो, बिहार ने दुनिया को ऐसे अनेक विषयों में नई दिशा दिखाई थी.

जबकि पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा, “पोर्ट ऑफ स्पेन में रात्रिभोज के दौरान श्री राणा मोहिप से मुलाकात हुई, जिन्होंने कुछ साल पहले महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘वैष्णव जन तो’ गाया था. भारतीय संगीत और संस्कृति के प्रति उनका जुनून सराहनीय है.”

वीकेयू/केआर