New Delhi, 21 अक्टूबर . भारतीय खेल जगत के लिए ’22 अक्टूबर’ का दिन बेहद खास है. इसी दिन India ने ईरान को शिकस्त देकर कबड्डी वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. Ahmedabad में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में India ने ईरान को 38-29 से शिकस्त देकर लगातार तीसरी बार खिताब जीता.
Saturday के इस दिन फैंस को मेजबान India से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उसके सामने ईरान की कड़ी चुनौती थी, लेकिन जीत के हीरो अजय ठाकुर ने लगातार सफल रेड डालते हुए कुल 12 अंक हासिल किए.
India की शुरुआत निराशाजनक रही थी. India की पहली रेड में अनूप कुमार खाली हाथ लौटे. इसके बाद अजय ठाकुर ने ही India का खाता खोलते हुए स्कोर 2-0 कर दिया. दूसरी ओर, मिराज ने ईरान का खाता खोला और बोनस अंक के साथ ईरान ने मुकाबले में 2-2 से बराबरी कर ली.
मिराज दो अंक लेकर ईरान को 9-7 से आगे कर चुके थे, लेकिन India ने सुपर टैकल करते हुए स्कोर 10-9 कर लिया. हालांकि, ईरान ने हाफ टाइम तक India पर 18-13 की बढ़त हासिल कर ली थी. यहां से ईरान India को विश्व कप फाइनल में पहली बार मात देने का सपना देखने लगा था.
ऐसे में दूसरे हाफ में India को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ा. अजय ठाकुर ने लगातार सफल रेड डालते हुए India को मुकाबले में 20-20 की बराबरी पर ला दिया.
इस बराबरी के बाद India ने ईरान को ऑल आउट करते हुए 24-21 से बढ़त बना ली. यहां से India ने मुकाबले में पीछे मुड़कर नहीं देखा और आखिरकार 38-29 से जीत दर्ज कर ली.
यह कबड्डी विश्व कप के फाइनल में India की लगातार तीसरी जीत थी. इससे पहले साल 2004 और 2007 में India इस खिताब को अपने नाम कर चुका था. रोचक बात यह है कि तीनों बार India ने खिताबी मुकाबले में ईरान को ही शिकस्त दी.
साल 2004 में India और ईरान अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचे, जहां India ने बांग्लादेश को, जबकि ईरान ने कनाडा को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. खिताबी मैच में India ने ईरान को 55-27 से हराया.
साल 2007 में India ने ईरान को 29-19 से शिकस्त देकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. इस विश्व कप में किर्गिस्तान और Pakistan ने भाग नहीं लिया. इस बीच बांग्लादेश और जापान संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे.
–
आरएसजी/एएस