‘उनके जीवन ने हर पीढ़ी को किया प्रेरित’, पीएम मोदी ने संत सेवालाल महाराज को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 15 फरवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूज्य संत श्री सेवालाल महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर भी शेयर की और कहा कि उनके (सेवालाल महाराज) संदेशों ने समाज की हर पीढ़ी को संवेदनशील और करुणामय जीवन के लिए प्रेरित किया है.

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “पूज्य संत श्री सेवालाल महाराज की जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन! उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. अपनी पूरी क्षमता के साथ उन्होंने निरंतर सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी. समानता, सद्भाव, भक्ति और निःस्वार्थ सेवा के मूल्यों के प्रति भी महाराज का सदैव समर्पण रहा. उनके संदेशों ने समाज की हर पीढ़ी को संवेदनशील और करुणामय जीवन के लिए प्रेरित किया है. उनके सद्विचार एक न्यायप्रिय, सौहार्द्रपूर्ण और मानवता की सेवा में समर्पित समाज के निर्माण के लिए सदैव मार्गदर्शन देते रहेंगे.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सेवालाल महाराज को याद किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “बंजारा समुदाय के आराध्य गुरु, संत शिरोमणि सेवालाल महाराज की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन. महान संत सेवालाल महाराज ने अपने जीवन और दर्शन से समाज को अध्यात्म और समरसता के लिए प्रेरित किया. जनजातीय समाज की सेवा के लिए आजीवन संकल्पित रहने वाले सेवालाल महाराज ने आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा को भी प्रासंगिक बनाया. उनके विचार सभी देशवासियों के लिए अनुकरणीय बने रहेंगे.”

उल्लेखनीय है कि संत सेवालाल महाराज का जन्म 15 फरवरी 1739 को हुआ था. वह बंजारा समुदाय के एक प्रसिद्ध सतगुरु थे. संत सेवालाल महाराज को कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में काफी पूजा जाता है.

एफएम/एकेजे