‘भारत को आत्मनिर्भर बनाने में उनका योगदान सराहनीय’ पीएम मोदी ने दी राजनाथ सिंह को जन्मदिन की बधाई

New Delhi, 10 जुलाई . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Thursday को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं.खास अवसर पर Prime Minister Narendra Modi ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि अपनी कड़ी मेहनत और समझदारी से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है.

पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री के India को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों की भी सराहना की.

Prime Minister मोदी ने Thursday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं. वे अपनी मेहनत और बुद्धिमत्ता के लिए प्रसिद्ध हैं. रक्षा क्षेत्र में India को आत्मनिर्भर बनाने और हमारी सेनाओं को मजबूत करने में उनका योगदान सराहनीय है. ईश्वर से उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं.”

वहीं, उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने राजनाथ सिंह को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “भारतीय राजनीति में आदर्श, शुचिता और संयम की प्रतिमूर्ति, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. आपका पांच दशकों से अधिक का सार्वजनिक जीवन राष्ट्रनीति, राष्ट्रीय सुरक्षा और नैतिक राजनीति का उज्ज्वल उदाहरण है. प्रभु श्री राम की कृपा आप पर बनी रहे. आपको उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की प्राप्ति हो.”

Union Minister नितिन गडकरी ने राजनाथ सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “केंद्रीय कैबिनेट में मेरे साथी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और मंगलमय जीवन की प्रार्थना करता हूं.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राजनाथ सिंह को बधाई दी. उन्होंने कहा, “रक्षा मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सैन्य शक्ति को निरंतर सुदृढ़ करने और रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में आप सराहनीय कार्य कर रहे हैं. संगठन से लेकर Government तक आपने सभी दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर सामाजिक जीवन जीने वालों को प्रेरित किया है. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं.”

राजनाथ सिंह का जन्म 1951 में उत्तर प्रदेश के बाभोरा (जिला चंदौली) गांव में हुआ था. वे देश के वरिष्ठ राजनेताओं में से एक हैं. उन्होंने 1974 में राजनीति शुरू की और 1977 में उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक चुने गए. नवंबर 1999 में वे अटल बिहारी वाजपेयी Government में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री थे. अक्टूबर 2000 में उत्तर प्रदेश के Chief Minister बने, लेकिन उससे पहले. 2003 में वे वाजपेयी Government में कृषि मंत्री बने.

2013 से 2015 तक वो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उन्होंने India सुरक्षा यात्रा शुरू की थी.

2014 में वे Narendra Modi Government में केंद्रीय गृह मंत्री बने, और 2019 में उन्हें देश का रक्षा मंत्री बनाया गया. 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की तीसरी बार Government बनने पर भी उन्हें रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई.

एफएम/केआर