झारखंड में हम आदिवासियों, दलितों व गरीबों के लिए करेंगे काम : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा 

रांची, 4 अगस्त . झारखंड में रविवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, हम पार्टी के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन समेत कई विधायक और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

संतोष कुमार सुमन ने कहा कि अगर हमारी पार्टी को झारखंड में मौका मिलता है, तो हम आदिवासियों, दलितों और गरीबों के लिए काम करेंगे. बैठक में झारखंड में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई. साथ ही आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया है. सुमन ने कहा, हमारी पार्टी झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिनिधि उतारने पर विचार कर रही है.

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि झारखंड पर पहला अधिकार यहां के लोगों का है. बाहर के लोग जब आते हैं तो कोई डेमोग्राफी बदलाव नहीं होता है, बल्कि वो अपना योगदान देते हैं. अगर कोई व्यक्ति 25 से 30 साल से रह रहा है, तो वो यहां का हिस्सा है. बाहर के लोगों के आने से आर्थिक गतिविधियां तेज होती हैं. बहुत से लोग बिहार से, गया से आए हुए हैं, वो यहां पर अच्छा काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कई सारे पत्रकार भी बिहार से झारखंड आए हुए हैं, सभी काम कर रहे हैं. मैं यह कहना चाहूंगा कि झारखंड के जो आदिवासी और गरीब लोग हैं, उन्हें मौका मिलना चाहिए. उन्हें समाज की मुख्यधारा में आना चाहिए और देश की प्रगति में उनका स्थान होना चाहिए. हम लोग इस बात को मानते हैं. बिहार में भी ऐसा ही करते हैं, हम उनकी आवाज बनने का काम करते हैं.

संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हम यह कहने नहीं आए हैं कि झारखंड में हमारी पार्टी बहुत बड़ी है. बहुत बड़े स्तर पर संगठन का विस्तार हुआ है. हम कोशिश कर रहे हैं,हमारे पास सीमित संसाधन हैं, हमारी पार्टी उसी दायरे में रहकर काम कर रही है.

एसएम/