Saturday , 23 September 2023

गुरुग्राम: शोभा यात्रा के मद्देनजर हिंदू नेताओं को किया गया नजरबंद

गुरुग्राम, 28 अगस्त . विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) द्वारा बुलाई गई शोभा यात्रा के मद्देनजर सोमवार को गुरुग्राम पुलिस ने कुलभूषण भारद्वाज और अभिषेक गौड़ समेत कई हिंदू नेताओं को नजरबंद कर दिया.

हिंदू नेताओं को उनके घरों से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी. दिनभर उनके घरों के बाहर पुलिसकर्मी तैनात रहे.

भारद्वाज ने कहा, ”सोमवार सुबह करीब 8.22 बजे सेक्टर-14 में मेरे घर के बाहर गुरुग्राम पुलिस की एक पीसीआर वैन तैनात थी. उन्होंने मुझे बाहर जाने की इजाजत नहीं दी.” उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने कुछ हिंदू नेताओं को घर में नजरबंद कर दिया है.

उन्‍होंने आगे बताया, “हरियाणा सरकार ने हमें नजरबंद करके हिंदू नेताओं को मुगल काल की याद दिला दी है, लेकिन हिंदू रुक नहीं सकते और नूंह के नल्हड़ मंदिर में जलाभिषेक किया गया. समय आने पर हिंदू इस मनमानी का मुंहतोड़ जवाब देंगे.”

पुलिस की ओर से हिंदू नेताओं को नोटिस भेजा गया, जिसमें लिखा था, ”31 जुलाई को नूंह हिंसा के मद्देनजर इंटेलिजेंस रिपोर्ट से पता चला है कि आप हिंदू समाज के ‘जागरूक सदस्य’ हैं और हिंदू विरोधी गतिविधियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हैं. इसलिए आप न तो 28 की शोभा यात्रा में भाग लेंगे और न ही किसी को बताएंगे.”

पुलिस नोटिस में कहा गया है, “आप मौखिक या सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसी धार्मिक टिप्पणी भी नहीं करेंगे, जिससे शांति और व्यवस्था भंग हो. यदि आप बिना अनुमति के ऐसी गतिविधियों में शामिल होते हैं, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.”

एकेजे

Check Also

श्रीलंका ने परमाणु हथियारों के खिलाफ संधि पर हस्ताक्षर कर भारत, पाकिस्तान दिया कड़ा संदेश : अधिकारी

कोलंबो, 21 सितंबर . श्रीलंका ने परमाणु हथियारों के निषेध पर संधि (टीपीएनडब्ल्यू) में शामिल …