प्रधानमंत्री संग्रहालय पहुंचे हिमेश रेशमिया, कहा- ‘एक कनेक्शन महसूस हुआ’

New Delhi, 18 जुलाई . Bollywood सिंगर एवं एक्टर हिमेश रेशमिया Friday को दिल्ली के प्रमुख टूरिज्म स्मारक Prime Minister संग्रहालय में गए. इस दौरान उनके साथ दिल्ली Government के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा भी मौजूद रहे.

Prime Minister संग्रहालय में जाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हिमेश रेशमिया ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “मैं बहुत आनंदित हूं. मुझे इस बात की खुशी है कि यहां पर आने का अवसर मिला. यहां मौजूद लोगों और माहौल के साथ जो कनेक्शन है, उसे महसूस किया जा सकता है. जो भी यहां पर अभी तक नहीं आया है, अगर उसे यहां पर आने का मौका मिले, तो वो जरूर आए. Prime Minister संग्रहालय में आकर लोगों को देश की संस्कृति के साथ एक जुड़ाव महसूस होगा.”

दिल्ली Government के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “बहुत अच्छा लगा कि हिमेश रेशमिया यहां पर समय निकालकर आए. आधुनिक टूरिज्म मॉन्यूमेंट्स में से एक Prime Minister संग्रहालय है. इसी तरह कर्तव्य पथ, अमृत उद्यान और अंबेडकर सेंटर भी हैं. ये सभी नए India के पर्यटन स्थल हैं. Prime Minister मोदी ने इनका निर्माण किया है. ये सभी आधुनिक दिल्ली की पहचान बन चुके हैं. हमारी Government का लक्ष्य है कि जो लोग भी दिल्ली आए, वो यहां पर जरूर आए.”

दिल्ली टूरिज्म मैप और देश के टूरिज्म मैप पर इन आधुनिक पर्यटन स्थलों का निर्माण किया गया है, जहां पर हमारी संस्कृति, सभ्यता और इतिहास है. यहां पर भविष्य का दर्शन भी होगा. हम टूरिस्ट को आगे बढ़ाने के लिए इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं.

कपिल मिश्रा ने Prime Minister संग्रहालय की तस्वीर social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा, “दिल्ली Government सुनिश्चित करेगी कि कर्तव्य पथ, India मंडपम, Prime Minister संग्रहालय, डॉ. अम्बेडकर स्मारक जैसे आधुनिक India की पहचान वाले पर्यटन स्थलों पर देशभर से लोग आएं. इसी क्रम में आज मशहूर गायक हिमेश रेशमिया के साथ दिल्ली के प्रमुख टूरिज्म स्मारक Prime Minister संग्रहालय में जाना हुआ. देश की राजनीति, इतिहास, संस्कृति, सभ्यता को दर्शाते ये नए पर्यटक स्थल दिल्ली की पहचान हैं. हिमेश के साथ Prime Minister संग्रहालय जाकर हमने इस अभियान की शुरुआत की है, आप सभी दिल्ली के इन पर्यटन स्थलों पर जरूर जाएं.”

एससीएच/एएस