रांची, 14 अक्टूबर . असम के सीएम और झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि झारखंड में चुनाव की घोषणा होने के बाद 24 से 48 घंटे के भीतर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर कई दलों के साथ बैठक हो चुकी है. चिराग पासवान फिलहाल विदेश में हैं. वह जब भारत लौटेंगे तो उनके साथ भी एक बैठक की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी चुनावी कमेटी की एक बैठक हो चुकी है और दूसरी बैठक मंगलवार को तय की गई है. मंगलवार की बैठक में 5 से 6 सीट छोड़कर बाकी सभी सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कोशिश रहेगी कि पहली लिस्ट में ही सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाए. हालांकि, राजनीतिक पार्टियों का ऐसा होता है कि एक से दो लिस्ट में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होती है. हालांकि, पहली लिस्ट में 98 फीसदी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.
एक सवाल के जवाब में हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि 10 प्रतिशत सीट ऐसी हैं, जहां भाजपा में शामिल रहे लोग, जो भाजपा छोड़कर चले गए, उन्हें लाना है. हर चुनाव में पार्टी को मजबूती देनी है.
उन्होंने कहा कि शीट शेयरिंग के बाद जो सीट हमारे पास होंगी, हम उन सीटों पर बाहर से कितने प्रत्याशी लाएंगे, 5 से 6 सीटों पर हम बाहरी प्रत्याशी ला सकते हैं, इससे ज्यादा तो नहीं ला सकते. हरियाणा में चुनाव परिणाम आने से पहले कांग्रेस ने भाजपा नेता अशोक तंवर को कांग्रेस ज्वाइन कराई थी.
उन्होंने कहा कि झारखंड में आजसू पार्टी के साथ बहुत अच्छे से बातचीत हुई है, कहीं कोई टकराव नहीं है. एक सीट को लेकर कुछ समस्या है, जिसे हम लोग बैठकर सुलझा लेंगे. सीट का नाम नहीं बता सकता हूं. इस सीट के लिए या तो भाजपा एक कदम पीछे लेगी या फिर आजसू पार्टी. उन्होंने कहा गठबंधन भी होगा और एक साथ चुनाव भी लड़ा जाएगा.
–
डीकेएम/एबीएम