करनाल, 3 मार्च . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड के मामले पर मीडिया से बात करते हुए इस घटना को गंभीर चिंता का विषय बताया.
उन्होंने कहा कि इस मामले को राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए, क्योंकि हिमानी देश की बेटी थी और किसी भी बेटी के साथ ऐसी घटना घटी, तो वह चिंताजनक है.
उन्होंने कहा, “हिमानी एक कार्यकर्ता थी, या कुछ और, यह बाद की बात है. यह परिवार के लिए संकट का समय है. हम उनके साथ हैं. हम चाहते हैं कि न्याय मिले, और इसके लिए हमें सभी को काम करना होगा.”
नगर निगम चुनावों के संदर्भ में बडौली ने कहा कि इस बार चुनाव शांतिपूर्वक हुए हैं. उन्होंने मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि जो लोग मतदान में शामिल हुए, उन्हें धन्यवाद. वहीं, जिन लोगों ने वोट नहीं डाला, उनसे अपील की कि लोकतंत्र का यह पर्व हर पांच साल में आता है और हर नागरिक को वोट का प्रयोग करना चाहिए.
उन्होंने कहा, ” सरकार का चुनाव करना लोकतंत्र को मजबूत बनाता है.” वोट प्रतिशत कम होने पर बडौली ने इसे गंभीर चिंता का विषय बताया और कहा कि यह हमारे लिए भी चिंता की बात है. उन्होंने वोटर्स को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने की बात की और कहा कि यह काम वोटर्स को ही करना होगा.
मोहन लाल बडौली ने विश्वास जताया कि भाजपा इस चुनाव में एकतरफा जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा, “हमारे पास जो रिपोर्ट्स आई हैं, उसके अनुसार हम सभी स्थानों पर जीतेंगे. दिल्ली में कांग्रेस जीरो पर आउट हो गई थी, उसी तरह इस चुनाव में भी कांग्रेस जीरो पर आउट होगी.”
पानीपत में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर बडौली ने कहा कि कई बड़े नेता भाजपा जॉइन करने की कतार में हैं, लेकिन पार्टी ने फिलहाल रोक लगा दी है.
उन्होंने कहा, “यह रोक जल्द ही हटा दी जाएगी, और इन नेताओं को भाजपा जॉइन करने का मौका मिलेगा. हम उनसे कह रहे हैं कि पहले आप इन चुनावों में भाजपा के लिए काम करें, फिर पार्टी में शामिल होंगे.”
–
एसएचके/