हिमाचल : भारी बारिश में फंसी गाड़ियां, पांवटा साहिब में दुकानों में भरा पानी

शिमला, 1 अगस्त . हिमाचल प्रदेश में एक तरफ मूसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ तबाही का मंजर भी देखने को मिल रहा है.

चंबा और पांवटा साहिब में भारी बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पार्षद की दुकान में भी पानी भर गया है. लोग बेहाल नजर आ रहे हैं.

चुराह विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र में बीती रात घनघोर वर्षा हुई, जिसके चलते कई संपर्क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई. राजनगर क्षेत्र में सड़क पूरी तरह से बंद हो चुकी है.

गुरुवार की सुबह सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई और मलबे में कई गाड़ियां फंसी हुई नजर आईं. लोग घंटो तक जाम में फंसे रहे, उन्हें आवाजाही में समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं पांवटा साहिब में भी बारिश का कहर जारी है. मूसलाधार बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव है. पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 8 में बस स्टैंड के पास की गली पानी में डूब गई है. दुकानों में भी पानी भर गया है, जिसके चलते व्यापारी काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

नगर परिषद के पार्षद मधुकर टोकरी की दुकान में भी पानी भर गया है. दुकान में रखा सामान पानी में तेजी से बहने लगा. उन्होंने किसी तरह से अपने सामान को पानी में डूबने से बचाया.

गुरुद्वारा के सामने भी जलभराव हो गया है. लोगों को गुरुद्वारा जाने के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग बारिश और जलभराव का सामना करते हुए जा रहे हैं.

लोगों को ऑफिस और दूसरे कामों के लिए जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. सड़कों में गहरे पानी से गुजर कर लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है. स्कूल जाने वाले बच्चों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

एसएम/