हमीरपुर में हिमाचल रोडवेज के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

हमीरपुर, 28 फरवरी . हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर बस स्टैंड पर शुक्रवार को हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचआरटीसी) के चालक और परिचालक संघ ने अपनी मांगों को लेकर कॉर्पोरेशन प्रबंधन और सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया.

इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार और एचआरटीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

चालक और परिचालक संघ ने एचआरटीसी प्रबंधन से मांग की है कि उनके लाखों रुपये के ओवरटाइम और अन्य लंबित भत्ते जल्द से जल्द जारी किए जाएं. पैसे न मिलने से कर्मचारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

हमीरपुर में एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के जिला प्रधान विनय कुमार ने बताया कि प्रबंधन द्वारा एचआरटीसी में कार्यरत चालक और परिचालकों को उनके देय भत्ते नहीं दिए गए हैं, जिसके चलते शुक्रवार को उन्होंने एचआरटीसी प्रबंधन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया है.

उन्होंने बताया कि एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा न तो उनके मेडिकल बिल का भुगतान किया गया और न ही लाखों रुपये का ओवरटाइम जारी किया गया है. इसके अतिरिक्त, डीए का लाभ भी कर्मचारियों को नहीं मिला है, जिस कारण कर्मचारियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि अगर 6 मार्च तक एचआरटीसी प्रबंधन ने उनके देय भत्तों की अदायगी नहीं की, तो 6 मार्च को शिमला में एचआरटीसी चालक और परिचालक संघ द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा, उस आधार पर कार्य किया जाएगा.

एकेएस/एकेजे