हिमाचल प्रदेश आपदा : अपने लोकसभा क्षेत्र से कंगना रनौत क्यों हैं नदारद? जेपी नड्डा ने दी सफाई

बिलासपुर, 5 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और Union Minister जेपी नड्डा Saturday को Himachal Pradesh के बिलासपुर पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य में चल रही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की परियोजनाओं की प्रगति के संबंध में अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान जेपी नड्डा ने कंगना रनौत के उनके Lok Sabha क्षेत्र मंडी से नदारद रहने के सवाल का जवाब दिया.

बिलासपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां पत्रकारों ने BJP MP और Bollywood एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर सवाल करते हुए पूछा कि जब-जब Himachal Pradesh में प्राकृतिक आपदा आती है तो कंगना रनौत आखिर क्यों नदारद रहती हैं? इस पर जेपी नड्डा ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. कंगना रनौत जल्द ही अपने Lok Sabha क्षेत्र मंडी आएंगी.

इससे पहले कंगना रनौत ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए अपने विरोधियों को जवाब दिया था.

उन्होंने कहा, “Himachal Pradesh में लगभग हर वर्ष बाढ़ से होने वाली तबाही को देखना दिल दहला देने वाला है. मैंने सेराज और मंडी के अन्य इलाकों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन नेता प्रतिपक्ष सम्मानित नेता जयराम ठाकुर ने सलाह दी कि जब तक संपर्क और प्रभावित इलाकों तक पहुंच बहाल नहीं हो जाती, तब तक इंतजार करें. इस पर अधिकारियों की अनुमति का इंतजार है और जल्द से जल्द वहां जाऊंगी.”

कंगना रनौत विपक्ष के निशाने पर क्यों आईं? इसकी वजह जयराम ठाकुर का वायरल वीडियो है. इस वीडियो में जयराम ठाकुर कह रहे हैं कि यहां हम लोग मंडी के लोगों के साथ जीने-मरने के लिए मौजूद हैं. जिनको इसकी चिंता ही नहीं है, उनके बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. इसके बाद कांग्रेस ने जयराम ठाकुर के वीडियो को शेयर कर तंज कसा और कहा, मतलब कंगना रनौत को जनता की कोई चिंता नहीं है?

डीकेपी/एबीएम