महत्वाकांक्षी जिलों में विकास योजनाओं की गुणवत्ता की समीक्षा करेगी हिमाचल सरकार

कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश), 31 जुलाई . हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह बुधवार को कांगड़ा पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, समय पर काम पूरा करना और पारदर्शिता सुनिश्चित करना सरकार की पहली प्राथमिकता है.

मंत्री ने कहा कि महत्वाकांक्षी जिलों में विकास योजना की गुणवत्ता की जांच की जाएगी. जनजातीय क्षेत्रों में भी विकास कार्य चलाए जा रहे हैं. उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा. यह सरकार की वचनबद्धता है. जो गांव अब तक सड़क सुविधा से नहीं जुड़े हैं, उन्हें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के चौथे चरण में मुख्य सड़कों से जोड़ा जाएगा.

उन्होंने कहा कि वह खुद हर क्षेत्र में जाकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. वह चंबा और भरमौर में दो दिवसीय दौरे के लिए जा रहे हैं. वहां पर विभागीय बैठक भी की जाएगी. निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ प्रदेश सरकार कोई समझौता नहीं करेगी. कोताही बरतने वाले ठेकेदारों को कार्य की गुणवत्ता तय मानकों पर न होने पर पहली चेतावनी देने के बाद ब्लैक लिस्ट किया जाएगा.

कांग्रेस नेता ने बताया कि विभाग के क्वालिटी कंट्रोल विंग को मजबूत किया गया है और उन्हें जगह-जगह पर चल रहे निर्माण कार्यों की निरन्तर क्वालिटी जांचने के लिए नमूने लेने के निर्देश दिए गए हैं ताकि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा सके.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तीसरे चरण में 33 सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. सड़क निर्माण में विभाग एफडीआर तकनीक का इस्तेमाल करेगा जिसमें सड़क की सामग्री का पुनः उपयोग किया जाएगा जिससे पैसे की बचत के साथ पर्यावरण सरंक्षण में भी मदद मिलेगी.

विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में आपदा प्रभावित क्षेत्रों पर भी बात की. उन्होंने कहा, “किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए हम तैयारी कर रहे हैं. कसोल और मनाली के पथली कुल इलाके में भी कुछ नुकसान हुआ है. हम इन क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं. विभाग के साथ चर्चा की जा रही है और वहां व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है.”

एसएम/एकेजे