शिमला, 10 मार्च . शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ में आयोजित की गई. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में भारी अंतर है.
मुख्यमंत्री ने भाजपा के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पार्टी उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा काम कर रही है. उनका यह बयान तब आया जब भाजपा ने विधानसभा सत्र के दौरान सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए थे.
साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ईडी की छापेमारी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने 5 साल तक छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की है, और उन्हें इस तरह से परेशान नहीं किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल का व्यक्तित्व बहुत ही सरल है और कांग्रेस नेताओं के साथ इस तरह का शोषण नहीं होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेताओं को ऐसे दमनकारी तरीकों से तंग नहीं किया जाना चाहिए.
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम को भी हिमाचल आने का न्यौता दिया. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा समेत पूरी टीम को हिमाचल आने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय टीम ने बिना एक भी मैच हारे चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की है, और इसके लिए उन्होंने पूरी टीम को सम्मानित करने की इच्छा जताई. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार टीम के रहने और खाने का खर्च उठाएगी.
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के विधायक अब 5 गुटों में बंटे हुए हैं और पार्टी को कांग्रेस से गए हुए 9 चैंपियन चला रहे हैं. भाजपा की राजनीति पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के भीतर आंतरिक कलह साफ दिखाई दे रही है.
–
पीएसएम/जीकेटी