Sunday , 24 September 2023

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हालात को लेकर राज्यपाल से की मुलाकात

शिमला, 28 अगस्त . हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने प्रदेेश में भारी बारिश से हुए नुकसान और सितंबर में विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने राज्यपाल को प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार के राहत कार्यों और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है.

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को 18 से 25 सितंबर तक शिमला में होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के बारे में भी जानकारी दी.

राज्यपाल ने कहा कि प्राकृतिक आपदा में पूरा राज्य प्रभावित परिवारों के साथ है. उन्होंने सरकार के उठाए गए कदमों की सराहना की.

एमकेएस

Check Also

राहुल गांधी ने फिर महिला आरक्षण विधेयक को तत्काल लागू करने, जाति जनगणना की जरूरत पर जोर दिया

नई दिल्ली, 24 सितंबर . पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को एक बार …