खुनलुन पर्वत पर सबसे ऊंचा मौसम स्टेशन स्थापित

बीजिंग, 23 अक्टूबर . चीनी विज्ञान अकादमी के वायुमंडलीय भौतिक विज्ञान संस्थान और शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के मौसम ब्यूरो से गठित वैज्ञानिक दल ने 22 अक्टूबर को खुनलुन पर्वत पर समुद्र की सतह से 5,896 मीटर ऊंचाई पर स्थित वोलोंगकांग में बहु-तत्व स्वचालित मौसम स्टेशन की स्थापना की.

बताया जाता है कि यह स्टेशन पूरे खुनलुन पर्वत पर सबसे ऊंची जगह पर स्थित मौसम स्टेशन है. इससे छिंगहाई-तिब्बत पठार की उत्तरी ढलान पर खुनलुन पर्वत क्षेत्र में सीढ़ी मौसम विज्ञान अवलोकन नेटवर्क आम तौर पर स्थापित हुआ.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Check Also

पत्रिका ‘छ्य्वुशी’ में शी चिनफिंग का खेती योग्य भूमि के संरक्षण संबंधी लेख प्रकाशित होगा

बीजिंग, 30 नवंबर . चीनी पत्रिका “छ्य्वुशी” के 23वें अंक में 1 दिसंबर को राष्ट्रपति …