प्रयागराज, 25 फरवरी . उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य और दिव्य महाकुंभ के अंतिम दिन बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर भारी तादाद में श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आएंगे. भीड़ के अनुमान को देखते हुए व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की उच्चस्तरीय टीम तैनात की गई है.
एडीजी (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश और आईएएस आशीष गोयल मंगलवार को व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए महाकुंभ में पहुंचे. यहां चार एडीजी, सात आईजी और तीन डीआईजी रैंक के अधिकारी भी हैं. एडीजी अमिताभ यश ने प्रयागराज कमिश्नरेट, एसपी, जीआरपी और अन्य अधिकारियों के साथ यातायात प्रबंधन के लिए बैठक की. उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम का भी दौरा किया.
एडीजी भानु भास्कर ने समाचार एजेंसी को बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व और महाकुंभ में आखिरी स्नान एक ही दिन है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं. यातायात, भीड़ प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं. शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने-जाने की उचित योजना बनाई गई है. सब कुछ सुचारू रूप से चले, इसके लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं.
डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने से कहा कि सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी शिव मंदिरों में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. मंदिर प्रबंधन के साथ श्रद्धालुओं को परेशानी मुक्त अनुभव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक चर्चा की गई है.
उल्लेखनीय है कि अब तक महाकुंभ में 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. महाकुंभ के आखिरी दिन किसी भी श्रद्धालु को स्नान के दौरान समस्या न हो, इसके लिए उच्च स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है.
–
डीकेएम/एकेजे