लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की उच्चस्तरीय बैठक

नई दिल्ली, 22 अप्रैल . लोकसभा चुनाव के बचे हुए छह चरणों की तैयारियों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पार्टी नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं.

नड्डा के आवास पर चल रही बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी.एल. संतोष, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, विनोद तावड़े, तरुण चुग, अरुण सिंह और दुष्यंत गौतम सहित अन्य कई नेता मौजूद हैं.

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में शाह और नड्डा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश भर में चलाए जा रहे चुनाव प्रचार अभियान की समीक्षा तो करेंगे ही, साथ ही प्रथम चरण के तहत देश के 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को हुए मतदान पर भी विस्तार से चर्चा कर सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी इस बैठक में लोकसभा चुनाव के बचे हुए छह चरणों की रणनीति, चुनाव प्रचार अभियान एवं इससे जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों एवं रणनीतियों पर भी चर्चा कर सकती है.

एसटीपी/एकेजे