रांची में ड्रग्स कारोबार पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, कार्रवाई पर पुलिस से मांगी रिपोर्ट

रांची, 2 अप्रैल . रांची में फैल रहे ड्रग्स कारोबार पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची एसएसपी को ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

कोर्ट ने मीडिया में आई रिपोर्ट के आधार पर संज्ञान लेते हुए ड्रग्स कारोबारियों के फैलते नेटवर्क पर चिंता जाहिर की.

कोर्ट ने शहर के सुखदेव नगर इलाके में ड्रग्स के कारोबार करने वाले दुकानदार और अन्य लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी पर राज्य की पुलिस से कोर्ट ने रिपोर्ट मांगी है. कहा कि नशे के शिकार युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है. उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

एसएनसी/एबीएम