भदोही में महाकुंभ के दौरान सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी

भदोही, 29 जनवरी . उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान मची भगदड़ के बाद भदोही प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर भदोही की सीमा में हजारों श्रद्धालुओं को रोका गया है. सुरक्षा कारणों से पुलिस और प्रशासन ने कई स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाई है और वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी है.

जानकारी के मुताबिक, भदोही में करीब 5,000 वाहन फंसे हुए हैं, जिनमें बसें, कारें, ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहन शामिल हैं.

प्रशासन का कहना है कि जब तक प्रयागराज से निर्देश नहीं मिलते, श्रद्धालुओं को आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने पांच होल्डिंग एरिया बनाए हैं. इन जगहों पर भोजन, पानी और रुकने की उचित व्यवस्था की गई है. साथ ही स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों की मदद से चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है.

यात्रा में आई इस रुकावट से श्रद्धालु परेशान हैं और उन्होंने प्रशासन से जल्दी रास्ता खोलने की अपील की है.

हालांकि, प्रशासन का कहना है कि उनकी प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा है, और परिस्थितियों को देखते हुए ही आगे का फैसला लिया जाएगा.

महाकुंभ में हर दिन लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे भीड़ लगातार बढ़ रही है. प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से धैर्य रखने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

वहीं, इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग की. उन्होने कहा कि भगदड़ में कई लोग घायल हो गए. फिलहाल, हालात नियंत्रण में हैं.

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील की. बोले, “मैं लोगों से अपील करूंगा कि वह प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें. आज करीब 9 से 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में हैं. मैं सभी से कहूंगा कि वह जिस भी घाट पर हैं, वहीं स्नान करें. संगम नोज पर स्नान जरूरी नहीं हैं, सभी श्रद्धालु वहां जाने से बचें. सकुशल स्नान कराना हमारी प्राथमिकता है. प्रयागराज में भीड़ का भारी दबाव है, इसलिए पहले श्रद्धालु स्नान करेंगे और उसके बाद ही संत स्नान करेंगे.”

सीएम योगी ने बताया कि पीएम मोदी के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने हादसे के बारे में जानकारी ली है. मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा संतों से भी बात की गई है.

एसएचके/केआर