रांची, 16 अप्रैल . मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है. वह बुधवार शाम रांची के हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय पहुंचे, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय और सुप्रियो भट्टाचार्य सहित अन्य ने उनका स्वागत किया. यहां मुख्यमंत्री करीब दो घंटे तक रहे और पार्टी की रणनीति पर वरिष्ठ नेताओं के साथ विमर्श किया.
इसके बाद मुख्यमंत्री सोरेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा, “झारखंड मुक्ति मोर्चा के मेरे प्यारे कार्यकर्ताओं और साथियों, आप सभी के अथक संघर्ष, विश्वास और समर्पण के बिना यह सफर संभव नहीं था. आज जब मैं पार्टी अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहा हूं, तो मैं आप सभी का आभारी हूं, जिन्होंने हर मुश्किल घड़ी में पार्टी और झारखंड के हितों को सर्वोपरि रखा.”
सोरेन ने आगे लिखा, “आपकी मेहनत ही हमारी ताकत है और आपके सपने ही हमारी प्रेरणा. हम सब मिलकर झारखंड की सेवा, विकास और न्याय के लिए नए जोश के साथ आगे बढ़ेंगे. पार्टी ने जो नया दायित्व दिया है, उसे मजबूती के साथ निभाया जाएगा.”
हेमंत सोरेन को 14-15 अप्रैल को रांची में आयोजित झामुमो के 13वें केंद्रीय अधिवेशन में अध्यक्ष चुना गया था. 38 वर्षों तक झामुमो के अध्यक्ष रहे उनके पिता शिबू सोरेन ने स्वयं अधिवेशन में उनका नाम इस पद के लिए प्रस्तावित किया, जिसका सभी प्रतिनिधियों ने ध्वनिमत से समर्थन किया था. इसके पहले हेमंत सोरेन वर्ष 2015 से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे थे.
पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री सोरेन ने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में संगठन की मजबूती और विस्तार के लिए कई निर्देश दिए हैं. तय हुआ है कि पार्टी दफ्तर में प्रति सप्ताह झामुमो कोटे के एक मंत्री बैठेंगे, ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता की समस्याओं का तत्काल निपटारा हो सके.
उन्होंने बताया कि बरियातू में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के बहुमंजिला भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. अगले 3 से 4 महीने में केंद्रीय कार्यालय नए भवन में शिफ्ट कर जाएगा.
–
एसएनसी/एबीएम