झामुमो का 13वां महाधिवेशन : हेमंत सोरेन बोले, ‘झारखंड के घर-घर में पहुंची पार्टी’

रांची, 14 अप्रैल . रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में सोमवार को सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन शुरू हुआ. जेएमएम के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित महाधिवेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी और राज्य को नई ऊंचाई पर ले जाने का आह्वान किया.

सोरेन ने कहा कि हमारी पार्टी की जड़ें अब झारखंड के घर-घर में फैल गई हैं. आंदोलन से उपजी पार्टी को सींचकर और बढ़ाना है. हमारा लक्ष्य झारखंड और यहां के वासियों को निरंतर आगे बढ़ाना है. हमें दिन-रात काम कर यहां के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाना है.

दो दिनों तक चलने वाले इस महाधिवेशन में झारखंड के अलावा ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल एवं अन्य राज्यों के लगभग चार हजार से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

इस महाधिवेशन को पार्टी के 50 वर्षों से भी ज्यादा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा संगठनात्मक जलसा माना जा रहा है. इस दौरान पार्टी के संगठनात्मक संरचना में बदलाव और राजनीतिक एजेंडों को लेकर कई अहम निर्णय लिए जाएंगे.

सम्मेलन की शुरुआत संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण और पार्टी का ध्वज फहराने के साथ हुई. हेमंत सोरेन ने महाधिवेशन के उद्घाटन सत्र में भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार जुबानी हमले किए.

उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के गठन के बाद सत्ता ऐसे लोगों के हाथ में चली गई, जिनको आदिवासी-मूलवासी से कोई मतलब नहीं था. सरकार की नीतियों की वजह से आदिवासी-मूलवासी और किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे थे.

उन्होंने कहा कि जनता ने झारखंड के आदिवासी-मूलवासी, गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित लोगों ने उत्पीड़न से परेशान होकर वर्ष 2019 में डबल इंजन की सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया था. उस वक्त जब झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी, तो उसे परेशान और तबाह करने की कोशिश की गई. विपक्षी पार्टी की तमाम कोशिशों के बावजूद झारखंड की अबुआ सरकार ने झुकना स्वीकार नहीं किया. अबुआ (अपनी) सरकार झारखंड के आम लोगों के हितों में फैसले ले रही है.

हेमंत सोरेन ने कहा, ”दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा नामक जो पौधा लगाया था, आज विशाल वृक्ष का रूप धारण कर चुका है. आज राज्य की जनता के आशीर्वाद और झामुमो के जुझारू सिपाहियों की मेहनत की बदौलत हमने, अपने आप को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बोलने वाले दल को हराने का काम किया है. राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनने का आशीर्वाद हमें मिला है.”

महाधिवेशन के उद्घाटन सत्र में हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन, उनकी पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन, पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, सांसद महुआ माजी, विजय हांसदा, मंत्री हफीजुल हसन अंसारी, योगेंद्र प्रसाद, चमरा लिंडा सहित पार्टी के सभी विधायक मंच पर मौजूद रहे.

एसएनसी/एबीएम