रांची, 26 अक्टूबर . केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंत्री इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इरफान अंसारी ने सीता सोरेन के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया है. जिस व्यक्ति को किसी महिला के प्रति सही भाषा का उपयोग करना नहीं आता, उसे मंत्री पद पर कैसे बनाए रखा जा सकता है.
शिवराज सिंह ने आगे कहा कि सीता सोरेन झारखंड आंदोलन के नेता रहे स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी, झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन जी की बहू और सीएम हेमंत सोरेन की भाभी हैं. वह झारखंड भाजपा की सम्मानित नेता हैं. इरफान अंसारी ने केवल सीता सोरेन का अपमान नहीं किया बल्कि झारखंड की बहनों और बेटियों का अपमान किया है. यह भारत की नारी शक्ति का भी अपमान है. अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शर्म आती है तो इरफान अंसारी को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी सीता सोरेन पर कांग्रेस के मंत्री इरफान अंसारी की कथित अमर्यादित टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए कांग्रेस की क्या सोच है, यह इरफान अंसारी के बयान से स्पष्ट हो गया है. कांग्रेस महिला और युवा विरोधी पार्टी है.
उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं को देवी का दर्जा दिया जाता है, उनका सम्मान किया जाता है, लेकिन इस मामले में कांग्रेसियों की ओछी मानसिकता इरफान अंसारी के बयान से उजागर हो गई है. अगर कांग्रेस महिलाओं की इतना ही चिंता करती है तो कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को इरफान अंसारी का टिकट को वापस ले लेनी चाहिए.
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि महिलाओं को कांग्रेस नेता इरफान अंसारी के अमर्यादित बयान का महिलाओं से विरोध करना चाहिए. ऐसी ओछी मानसिकता वाले लोगों के लिए राजनीति में कोई जगह नहीं होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस तो ऐसे नेताओं को प्रोत्साहित करती है.
–
एसएनसी/एफजेड