संतुलित और समावेशी मंत्रिमंडल बनाएंगे हेमंत सोरेन : झामुमो

रांची, 3 दिसंबर . झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार 5 दिसंबर को होगा. इस दिन दोपहर 12.30 बजे राजभवन के बिरसा मंडप में मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. यह जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने दी है.

भट्टाचार्य ने कहा कि इस मंत्रिमंडल में अनुभव और युवा ऊर्जा का समन्वय दिखेगा. राज्य के पांचों प्रमंडलों और महिला, किसान, युवा, मजदूर, हर वर्ग का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित होगा. उन्होंने दावा किया कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यह एक ऐसा दक्ष मंत्रिमंडल होगा, जो चुनाव में जनता से किए गए वादों को पूरा करेगा. पांच साल का आगामी कार्यकाल यह मंत्रिमंडल एक टीम भावना के साथ पूरा करेगा. इसके बाद 2029 में जब विधानसभा का चुनाव होगा तो यह सरकार अपनी उपलब्धियों और विकास कार्यों के साथ जनता के बीच जाएगी.

क्या पूर्व की तरह इस बार भी मंत्रिमंडल में 12वें मंत्री का पद खाली रहेगा? इस सवाल पर झामुमो प्रवक्ता भट्टाचार्य ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. इसके बारे में वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

भट्टाचार्य ने मंत्रिमंडल में सीपीआई एमएल की भागीदारी के सवाल पर कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार, हमारे गठबंधन के इस सहयोगी ने सदन में सरकार का साथ निभाने और जनमुद्दों को लेकर सड़क पर संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया है.

हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री के रूप में अकेले शपथ ली थी. सरकार ने बाकी मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए 5 दिसंबर की दोपहर 12 बजे का समय निर्धारित करने का आग्रह राजभवन को औपचारिक तौर पर भेजा है.

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में सोरेन के नेतृत्व वाले चार दलों के गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत हासिल की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा को 34, कांग्रेस को 16, राजद को चार और सीपीआई एमएल को दो सीटों पर जीत हासिल हुई है.

एसएनसी/एबीएम