मध्य प्रदेश में भाजपा की सभी इकाइयों की हर माह होगी बैठक : हेमंत खंडेलवाल

Bhopal , 14 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि राज्य की सभी इकाइयों की हर माह कम से कम एक बैठक होगी. उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में कामकाजी बैठक में कहा कि मेरे परिवार से मैं अकेला व्यक्ति राजनीति में हूं. भाजपा ही मेरा परिवार हैं, हम सब मिलकर संगठन को मजबूत करें.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने बैठक में कहा कि हम सब एक विचार के लिए कार्य करते हैं. हमारे लिए संगठन सर्वोपरि है. राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ जनता की सेवा ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है. देश में प्रधानमंत्री Narendra Modi एवं प्रदेश में Chief Minister मोहन यादव के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है. हमें संवाद, समन्वय व संपर्क के माध्यम से पार्टी को और उंचाईयों पर ले जाना है.

खंडेलवाल ने कहा कि जिला एवं मंडल स्तर पर जो कार्य अपूर्ण है उन्हें शीघ्र पूर्ण करना है. जिन जिलों में पार्टी का जिला कार्यालय नहीं है वहां शीघ्र सर्व सुविधायुक्त भवन बनाने की दिशा में कार्य करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हमें संगठन द्वारा दिए गए कार्यक्रमों को समय सीमा में सुनिश्चित करना है. जिला कोर कमेटी, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, बूथ अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र संयोजकों की अलग-अलग बैठकें महीने में एक बार अवश्य हों, यह सुनिश्चित करें.

भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के देश में करोड़ों कार्यकर्ता और 800 जिला अध्यक्ष हैं. सभी का व्यक्तित्व भी अलग होना चाहिए. भाजपा संगठन में जिला अध्यक्षों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ हर समय अलर्ट रहें और समन्वय बनाकर संगठन के कार्यों को सुनिश्चित करें. सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की पंच निष्ठा, वैचारिक अधिष्ठानों के आधार पर कार्य करते हुए समाज को पार्टी से जोड़ने के लिए कार्य करना है.

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत के कारण पिछले विधानसभा और Lok Sabha चुनावों में पार्टी को बड़ी सफलता हासिल हुई. हमारा यह सिलसिला आने वाले सालों में रुकना नहीं चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रदेश लगातार बेहतर प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ रहा है. हमारा प्रयास हर बूथ पर ‘मन की बात कार्यक्रम’ का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के साथ केंद्र और State government की योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाना है.

उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां’ के नाम अभियान के अंतर्गत रौपे गए पौधों को हमें संरक्षण व संवर्धन करना है, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान साबित हो. प्रदेश सरकार 15 अगस्त से “एक बगिया मां के नाम’ अभियान के तहत फलदार पौधारोपण का जो कार्य प्रदेश में आयोजित करने जा रही है, उसमें हमें सहयोग करना है. ‘एक देश एक चुनाव’ देश की आवश्यकता है. इसकी जानकारी और सच्चाई जन-जन तक पहुंचाने के लिए हमें कार्ययोजना बनाकर कार्य करना होगा.

एसएनपी/एएस