हेमंत जैन ने पीएचडीसीसीआई के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर . हेमंत जैन ने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. वह संजीव अग्रवाल का स्थान लेंगे.

उद्योग मंडल (चैंबर) ने एक बयान में कहा कि राजीव जुनेजा ने पीएचडीसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अनिल गुप्ता ने उपाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. हेमंत जैन ने कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में पीएचडीसीसीआई का नेतृत्व करना सम्मान की बात है.

उन्होंने कहा, “मैं अपने पूर्ववर्तियों द्वारा रखी गई मजबूत नींव को बनाए रखने और विकसित भारत 2047 के लिए नवाचार, उद्योग विकास और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं, जो प्रगति के शिखर की ओर बढ़ रहा है.”

राजीव जुनेजा ने कहा कि वह चैंबर की पहल को और मजबूत करने तथा भारत में सकारात्मक कारोबारी माहौल को बढ़ावा देने के लिए जैन के साथ मिलकर काम करेंगे.

पीएचडीसीसीआई के सीईओ और महासचिव डॉ. रणजीत मेहता ने नई नेतृत्व टीम का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि एक संस्था के रूप में पीएचडीसीसीआई को ऐसे कुशल नेतृत्व का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है.

मेहता ने कहा, “उनकी संयुक्त विशेषज्ञता और दृष्टि उद्योग के हितों की वकालत करने और राष्ट्र निर्माण प्रयासों में योगदान देने की हमारी निरंतर गतिविधियों में अत्यंत मूल्यवान साबित होगी.”

निवर्तमान अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि हेमंत जैन के नेतृत्व में चैंबर नई ऊंचाइयों को छूएगा और देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को पीएचडीसीसीआई के वार्षिक सत्र में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि राजनीतिक स्थिरता और नीतिगत निरंतरता सुधारों में कठोरता लाएगी, जिससे ‘विकसित भारत’ बनने की दिशा में विकास प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा.

उन्होंने कहा था कि 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ने के लिए भारतीय उद्योग के लिए यह महत्वपूर्ण समय है.

एफजेड/जीकेटी