सरायकेला, 11 नवंबर . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को झारखंड की सरायकेला सीट पर पूर्व सीएम और भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन के लिए वोट मांगे.
उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन ने लंबे समय तक शिबू और हेमंत सोरेन के साथ वफादारी के साथ काम किया, इसके बाद भी उन्हें अपमानित कर निकाल दिया. चंपई सोरेन भ्रष्टाचार बंद करवाना चाहते थे, पर वे इसके लिए तैयार नहीं थे. जब चंपई सोरेन ने घुसपैठ का मुद्दा उठाया तो हेमंत सोरेन ने कहा कि आप मुख्यमंत्री की गद्दी छोड़ दीजिए. उन्हें जिस दिन से निकाला गया, उसी दिन से झारखंड में हेमंत सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी. भाजपा चंपई सोरेन का सम्मान करेगी.
केंद्रीय गृह मंत्री ने जेएमएम-कांग्रेस-राजद की सरकार को पूरे देश में सबसे ज्यादा भ्रष्ट सरकार करार दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड के कांग्रेस सांसद के घर से 350 करोड़ रुपए मिले. रुपए गिनने के लिए लाई गईं 27 मशीनें थक गई. आलमगीर आलम यहां की सरकार में मंत्री थे. उनके पीए के घर से 30 करोड़ रुपए पकड़े गए. हेमंत सोरेन और कांग्रेस ने इसपर कुछ भी नहीं कहा. गृह मंत्री ने पूछा कि यह किसका पैसा था? फिर उन्होंने कहा कि यह झारखंड के युवाओं का पैसा था, जो कांग्रेसी खा गए. अमित शाह ने कहा कि जिन्होंने भी झारखंड के युवाओं का पैसा लूटा है, उनसे भाजपा की सरकार बनते ही पाई-पाई वसूला जाएगी. जिन्होंने भी भ्रष्टाचार किया है, उनकी जगह पीएम नरेंद्र मोदी के शासनकाल में जेल की सलाखों के पीछे हैं.
शाह ने कहा कि इन्होंने एक हजार करोड़ का मनरेगा घोटाला, 600 करोड़ का जमीन घोटाला, 1000 करोड़ का खनन घोटाला और हजारों करोड़ का शराब घोटाला किया है. ये लोग सेना की जमीन तक खा गए. ये घोटाला करने वाली सरकार है. वहीं, मोदी जी गरीब बहनों को लखपति दीदी बनाने का काम करते हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि हेमंत सोरेन की गारंटी कभी पूरी नहीं होती. जबकि मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर होती है. उन्होंने कहा कि दस साल तक केंद्र में सोनिया मनमोहन की सरकार चली. उन्होंने झारखंड को मात्र 84 हजार करोड़ रुपये दिए. पर पीएम मोदी ने 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपए दिए. लालू यादव, कांग्रेस और झामुमो के लोग मोदी जी का भेजा हुआ पैसा खा गए.
शाह ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आप झारखंड में भाजपा की सरकार बनाएं, मोदी जी उनके खाते में 2100 रुपये भेजेंगे. हम 500 में गैस सिलेंडर देंगे. हेमंत ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, पर नहीं दिया. आप भाजपा की सरकार बनाओ, राज्य में दो लाख 85 हजार सरकारी नौकरियां भरी जायेंगी. राज्य के ऐसे लोग जो प्रधानमंत्री आवास बनायेंगे, उसमें फ्री बालू मिलेगा. आदिवासियों के कल्याण के लिए रिसर्च सेंटर बनायेंगे.
शाह ने कहा कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र में वादा किया है कि वे मुसलमानों को आरक्षण देंगे. अगर आरक्षण देंगे तो आदिवासियों और पिछड़ों का आरक्षण काट कर देना होगा. हम आदिवासियों और दलितों के आरक्षण में कटौती नहीं होने देंगे.
संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि घुसपैठिए झारखंड के युवाओं की नौकरी खा रहे हैं. वे आदिवासी बच्चियों से शादी कर दानपत्र के जरिए उनकी भूमि हड़प रहे हैं. हम यह कानून बदल देंगे. हमारी सरकार बनेगी तो सरहद के उस पार से परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. एक-एक घुसपैठिए को चिन्हित करने के लिए कमेटी बनेगी और उन्हें निकालेंगे.
उन्होंने कांग्रेस पर आदिवासियों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा, “75 साल में कभी आदिवासी राष्ट्रपति नहीं बना. जब पीएम मोदी आए तब देश में आदिवासी की बेटी राष्ट्रपति बनी.”
–
एसएनसी/एएस