हेमा मालिनी ने निभाया वादा, मथुरा को मिली दो नई सड़कों की सौगात

Mumbai , 20 जून . वरिष्ठ Actress और BJP MP हेमा मालिनी ने हाल ही में अपने निर्वाचन क्षेत्र मथुरा की एक लंबित विकास परियोजना की जानकारी social media पर साझा की. उन्होंने बताया कि मथुरा से हाथरस तक और मथुरा से बरेली तक जाने वाली सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है.

हेमा ने अपने एक्स अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने बताया कि एक बड़ी सड़क परियोजना पूरी हो गई है. एक्ट्रेस ने कहा कि राया इलाके में भारी ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने बार-बार Union Minister नितिन गडकरी से अपील की थी, जिसके बाद यह निर्माण कार्य शुरू हुआ था.

अपने पोस्ट में, हेमा ने खुलासा किया कि प्रोजेक्ट के तहत मथुरा से हाथरस तक 66 किलोमीटर लंबी सड़क बनी है, जिस पर लगभग 1,700 करोड़ रुपये खर्च हुए. साथ ही, मथुरा से बरेली तक 256 किलोमीटर लंबी एक और बड़ी सड़क भी बनाई गई, जिस पर 4,500 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इन सड़कों के बनने से ट्रैफिक की दिक्कत कम होगी और इलाके का विकास होगा.

शेयर की गई तस्वीरों में हेमा मालिनी अधिकारियों के साथ सड़क का निरीक्षण करते दिख रही हैं.

उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ”ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के अनुरोध के चलते इन सुंदर सड़कों का निर्माण Union Minister नितिन गडकरी जी के द्वारा कराया गया है. मुझे उम्मीद है कि अब इस सड़क के बनने से ट्रैफिक की समस्या खत्म हो जाएगी और लोग खुश होंगे. मथुरा से हाथरस तक 66 किलोमीटर सड़क बनाने में करीब 1700 करोड़ रुपये लगे हैं, और मथुरा से बरेली तक 256 किलोमीटर सड़क बनाने में 4500 करोड़ रुपये की लागत आई है.”

हेमा मालिनी ने कहा, ”मथुरा के लोगों से जो वादा किया था, मैंने उसे पूरा किया. बतौर सांसद मथुरा शहर और ट्रैफिक की समस्याओं को बेहतर बनाने के लिए जो भी कर सकती थीं, वह सब किया. अब संबंधित अधिकारियों के साथ नई सड़क का निरीक्षण कर रही हूं.”

उन्होंने इसके आगे हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ‘मथुरा’ लिखा.

पीके/केआर