केरल में भारी बारिश की चेतावनी, तिरुवनंतपुरम और कोल्लम में ऑरेंज अलर्ट

तिरुवनंतपुरम, 23 नवंबर . केरल में लगातार हो रही बारिश के बीच India मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने Sunday को पूर्वानुमान अपडेट करते हुए तिरुवनंतपुरम और कोल्लम जिलों में अलर्ट को येलो से बढ़ाकर ऑरेंज कर दिया है. वहीं पथानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम में येलो अलर्ट जारी रहेगा.

केरल स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बताया कि तिरुवनंतपुरम और कोल्लम में ऑटोमेटेड अलर्ट सिस्टम के तहत चेतावनी सायरन बजाए जाएंगे, ताकि संवेदनशील इलाकों में लोगों को समय रहते सतर्क किया जा सके.

आईएमडी के अनुसार, ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि 24 घंटे में 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है, जबकि येलो अलर्ट में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक बारिश की संभावना होती है.

आईएमडी ने बताया कि दक्षिणपूर्व अरब सागर में चक्रवातीय परिसंचरण मजबूत होने के कारण केरल में 26 नवंबर तक भारी बारिश के साथ बिजली की चमक, गरज और 40 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चल सकती हैं.

पूर्वानुमान के अनुसार, 22 से 26 नवंबर तक केरल के कई इलाकों में 24 घंटे में 7 से 11 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. वहीं लक्षद्वीप में 22 और 23 नवंबर को भारी बारिश की संभावना है.

मंडला-मकरविलक्कू यात्रा सीजन के चलते सबरीमाला आने वाले श्रद्धालुओं से भी सतर्क रहने को कहा गया है. Sunday को सन्निधानम, पंपा और नीलक्कल में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.

केरल और लक्षद्वीप तट से जुड़े मछुआरों को Sunday से Tuesday तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है, क्योंकि समुद्री हवाएं 35–55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. गहरे समुद्र में मौजूद मछुआरों को Tuesday तक तट पर लौटने के निर्देश दिए गए हैं.

आईएमडी ने बताया कि वर्तमान मौसम प्रणाली के कारण समुद्र में उग्र स्थिति बनी रहेगी, इसलिए दक्षिण तमिलनाडु तट, मन्नार की खाड़ी, कोमोरिन क्षेत्र, अंडमान सागर और बंगाल की दक्षिण–पूर्व खाड़ी में भी मछुआरों को जाने से रोका गया है.

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें.

डीएससी