राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट : अगले 48 घंटों में बाढ़ और जलभराव का खतरा, कई जिलों में स्कूल बंद

jaipur, 6 सितंबर . अगले दो दिनों में Rajasthan के कई हिस्सों में जलभराव, यातायात प्रभावित होने और निचले इलाकों में पानी भरने की स्थिति बन सकती है. आगामी 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने भारी से अति भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है. एहतियातन अजमेर, बूंदी, उदयपुर और अलवर जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है.

मौसम विभाग के अनुसार, Madhya Pradesh के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब और अधिक तीव्र होकर ‘वेल मार्क्ड लो प्रेशर’ एरिया में बदल चुका है, जो वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी Madhya Pradesh और उससे सटे पूर्वी Rajasthan पर केंद्रित है. यह प्रणाली अगले 48 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगी और 7 सितंबर की सुबह तक यह दक्षिणी Rajasthan पर एक कम दबाव क्षेत्र के रूप में विकसित हो सकती है.

इस मौसमी सिस्टम के असर से उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कई हिस्सों में अगले 3-4 दिनों तक भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है.

उदयपुर संभाग के जिलों, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही और राजसमंद में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा भी हो सकती है, जिससे बाढ़ जैसी स्थितियां बन सकती हैं. कोटा और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी खतरे की घंटी बज चुकी है. इसके अलावा झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में भी भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

इसके अलावा भरतपुर, jaipur और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश का दौर चलेगा. jaipur संभाग में Saturday को दिनभर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गर्जना व बिजली गिरने के साथ बारिश हो सकती है.

इससे पहले, मौसम विभाग ने Friday को पिछले 24 घंटे का हाल बताया था. पूर्वी Rajasthan के कई हिस्सों में मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई, जबकि कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई. पश्चिमी Rajasthan में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई.

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सर्वाधिक वर्षा बांसवाड़ा जिले के सल्लोपाट में 123 मिमी दर्ज की गई, जबकि सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान पाली में 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

डीसीएच/एएस