मध्य प्रदेश के देवास में दिल दहलाने वाली घटना, फ्रिज में मिला महिला का शव

देवास, 10 जनवरी . मध्य प्रदेश के देवास जिले में घर के भीतर फ्रिज में एक महिला का शव मिला है. यह शव कई दिन पुराना है और पुलिस एफएसएल से शव की जांच करा रही है.

यह मामला वृंदावन कॉलोनी क्षेत्र का है, यहां के एक घर से पड़ोसियों को बदबू आई, मगर घर के बाहर से ताला लगा हुआ था. इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस के जवान दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो उन्हें और भी ज्यादा बदबू आई. जब एक फ्रिज को खोला तो उसमें से महिला का शव निकला. यह शव कई दिन पुराना है. महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पुलिस को इस बात का पता चला है कि यह मकान धीरेंद्र श्रीवास्तव का है और उसे संजय पाटीदार नामक व्यक्ति ने लगभग छह माह पहले किराए पर लिया था. पुलिस ने मकान मालिक के भी बयान लिए हैं और किराएदार संजय पाटीदार की तलाश की जा रही है.

महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है, इतना जरूर अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की आयु 30 से 35 साल के बीच है. पोस्टमार्टम से ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि शव कितने दिन पुराना है.

पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि संजय पाटीदार और इस महिला के क्या रिश्ते थे. साथ ही इस महिला की हत्या कर शव को फ्रिज में कब रखा गया था. इतना ही नहीं इस वारदात को अंजाम किसने दिया और कितने लोग इसमें शामिल रहे होंगे, इसका पता भी लगाया जा रहा है.

बताया गया है कि पिछले कई दिनों से इस मकान में ताला लगा हुआ था. संजय पाटीदार का अपने आसपास के लोगों से ज्यादा संपर्क नहीं था, जिससे पड़ोसियों को संजय के बारे में ज्यादा पता नहीं था. पुलिस अब संजय की तलाश में लगी है. संजय के पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद ही हकीकत का खुलासा हो पाएगा. साथ ही मृत महिला के बारे में पता चल सकेगा.

एसएनपी/एबीएम