हार्ट अटैक के मरीज को आयुष्मान योजना से मिला जीवनदान, परिवार के चेहरे पर छाई मुस्कान

नीमच, 29 दिसंबर . कोरोना महामारी के बाद कठिन आर्थिक दौर में मध्य प्रदेश के नीमच जिले के नयागांव नगर के रहने वाले किसान और फूलों के व्यापारी बंशीलाल माली हार्ट अटैक के शिकार हो गए. हार्ट अटैक ने माली के परिवार को गहरे संकट में डाल दिया. एक ओर कोरोना महामारी से उत्‍पन्‍न आर्थिक मार और दूसरी ओर परिवार के मुखिया के अचानक बीमार होने से परिवार के समक्ष गहरा संकट खड़ा हो गया. ऐसे समय में इलाज के लिए जुटाना पर‍िवार के लिए बेहद मुश्किल था. बंसीलाल के परिवार को इलाज के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता थी.

इस मुश्‍क‍िल घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना ने बंसीलाल और उनके परिवार की मदद की. इस योजना के तहत बंसीलाल को मुफ्त और बेहतरीन इलाज मिल सका और आज वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. आयुष्मान भारत योजना ने न केवल बंसीलाल को जीवनदान दिया, बल्कि उनके परिवार के चेहरे पर मुस्कान भी ला दी.

योजना के लाभार्थी बंशीलाल माली ने समाचार एजेंसी को बताया कि नवंबर 2020 में कोरोना महामारी के दौरान उन्हें अचानक हृदयाघात हुआ. यह समय उनके और उनके परिवार के लिए बहुत ही कठिन था, क्योंकि उनकी स्थिति गंभीर थी और इलाज के लिए बहुत बड़ी राशि की आवश्यकता थी. पहले तो परिवार के लोग उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर गए, लेकिन बाद में पता चला कि उनके हृदय की एक नस में ब्लॉकेज है और ऑपरेशन की आवश्यकता है. डॉक्टरों ने ऑपरेशन का खर्च लगभग 2.5 से 3 लाख रुपये बताया. इसके बाद मेरे रिश्तेदारों और परिवारजनों ने हमें अहमदाबाद के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज मिला.

बंसीलाल ने कहा कि सात दिन अस्पताल में इलाज हुआ. ऑपरेशन और दवाइयों का पूरा खर्च सरकार ने उठाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बंशीलाल ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को इस योजना से बहुत मदद मिली. मुझे मुफ्त इलाज मिला और आज मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं.

बंसीलाल की बेटी पायल माली ने भी मोदी सरकार की इस योजना की सराहना करते हुए बताया कि जब उनके पिता को हृदयघात हुआ, तो पूरे परिवार पर एक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. लेकिन आयुष्मान भारत योजना के तहत उनके पिता का इलाज मुफ्त हुआ और आज वह स्वस्थ हैं और परिवार की जिम्मेदारियां पहले की तरह उठा रहे हैं. पायल ने प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से आभार व्यक्त किया.

बंसीलाल के भाई जगदीश माली ने बताया कि मेरे बड़े भाई को अचानक दिल का दौरा पड़ा था, इससे पूरे परिवार में चिंता का माहौल बन गया. हम उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर हम उन्हें अहमदाबाद ले गए. हम एक गरीब परिवार से हैं और इलाज के लिए हमारे पास पैसे नहीं थे, लेकिन आयुष्मान भारत योजना के तहत मेरे भाई का मुफ्त इलाज हुआ. यह योजना गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस योजना के माध्यम से लाखों गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई हैं.

बता दें कि साल 2018 में 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी से आयुष्मान भारत योजना लॉन्च किया था. पीएम मोदी की यह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना के तहत गरीबों को बड़ी से बड़ी बीमारियों का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है. देश भर के सरकारी और निजी अस्पतालों में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है. हर योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी परिवार को साल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है. इस योजना से लाखों परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है और अब वह बिना किसी चिंता के इलाज करवा पा रहे हैं.

वर्तमान में नीमच जिले में ही नहींं, सम्पूर्ण देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत की कल्पना साकार होते दिख रही है. गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का गंभीर और प्राणघातक खर्चीली बीमारियों का निशुल्क इलाज संभव हो पा रहा है. देश के गरीब लोग भी अब निजी और बड़े अस्पतालों में इलाज करा पा रहे हैं.

पीएसके/