इंदौर, 2 जुलाई . मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अनाथ आश्रम के बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. एक बच्चे की मौत भी हो गई है. वहीं 12 बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तबीयत बिगड़ने की शुरुआती वजह फूड प्वाइजनिंग बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, मल्हारगंज थाना क्षेत्र में स्थित अनाथ आश्रम में आसपास के जिलों के बच्चों को रखा गया है.
बीती रात यहां के बच्चों की तबीयत बिगड़ी, इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं 12 बच्चों को चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन सभी बच्चों की हालत स्थिर है और उनका उपचार जारी है.
अनाथ आश्रम के बच्चों की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर आशीष सिंह भी वहां पहुंचे और व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं.
उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि 12 बच्चों को चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. बीती रात एक बच्चे की मौत हुई है. प्रथम दृष्टया बच्चों की तबीयत बिगड़ने की वजह फूड प्वाइजनिंग है. सैंपल लिए जा रहे हैं और जांच जारी है.
–
एसएनपी/