सिंगापुर . सिंगापुर ने शनिवार (Saturday) को कहा कि कोविड-19 (Covid-19) का टीका तैयार करने में वैश्विक स्तर पर हो रही प्रगति पर वह ‘‘करीबी नजर’’ रखे हुए है. यह सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं, कि प्रभावी और सुरक्षित टीका तैयार होने पर देश तक उसकी पहुंच हो. स्वास्थ्य मंत्री गैन किम योंग ने बताया कि कोविड-19 (Covid-19) का टीका उपलब्ध हो जाने पर सिंगापुर सबसे पहले उन लोगों को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाएगा जिन्हें संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है. सिंगापुर में कोविड-19 (Covid-19) के कुछ नए मामले उन स्थानों से आए हैं जिन्हें पिछले हफ्तों में संक्रमण मुक्त घोषित किया गया था. देश में शनिवार (Saturday) को कोविड-19 (Covid-19) के 34 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 56,982 हो गई. कोविड-19 (Covid-19) के 146 मरीजों को शुक्रवार (Friday) को छुट्टी दिए जाने के साथ ही कुल मिलाकर 56,156 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. फिलहाल, अस्पतालों में 51 मरीज भर्ती हैं जबकि हल्के लक्षण वाले 696 लोगों का उपचार सामुदायिक केंद्रों में चल रहा है.
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कोविड-19 सुरक्षित टीका जल्द मिल सके इसके कदम उठाएं जा रहे
Please share this news