झारखंड में 105 नवनियुक्त चिकित्सकों को स्वास्थ्य मंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र

रांची, 12 मार्च . झारखंड के सरकारी अस्पतालों के लिए नवनियुक्त 105 चिकित्सकों और 57 ओटी टेक्नीशियनों को बुधवार को रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ‘स्वस्थ झारखंड, सुखी झारखंड’ की सोच को साकार करने को प्रतिबद्ध है.

मंत्री ने कहा कि रांची स्थित रिम्स पर मरीजों की बड़ी संख्या का दबाव कम करने के लिए सरकार बहुत जल्द पांच सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना करने जा रही है. झारखंड में डॉक्टर्स की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. आज हुई नियुक्तियां इसी कड़ी में एक प्रयास है. इससे पहले भी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को भी नियुक्ति पत्र दिया गया था. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 10 हजार से अधिक पदों पर बहाली की जाएगी. रिटायर डॉक्टर्स से भी सेवाएं ली जाएंगी.

इरफान अंसारी ने कहा कि नवनियुक्त चिकित्सकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. अब आप जनता के बीच जाकर अपनी सेवाएं देंगे और अपनी क्षमता से स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में प्रयास करेंगे. आपका प्रयास होना चाहिए कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें.

उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में बहुत जल्द कई नए मेडिकल कॉलेज बनाने और मेडिकल सीटें बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. हम हर पंचायत में हेल्थ कॉटेज बनाने की व्यवस्था करने जा रहे हैं. इलाज में जल्द ही रोबोटिक और एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है. 108 एम्बुलेंस सेवा का विस्तार किया जा रहा है. रिमोट एरिया में बाइक एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटल्स को मरीजों की मौत पर उनके बकाए बिल को माफ करने का निर्देश दिया गया है ताकि मरीज के परिजनों को दुख की घड़ी में परेशान न होना पड़े. इस निर्देश का सख्ती से पालन कराया जाएगा.

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान निदेशक अबु इमरान सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

एसएनसी/एबीएम