आणंद, 23 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन के अवसर पर शुरू किए गए ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत Gujarat के आणंद जिले के वासद सामूहिक आरोग्य केंद्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में वासद और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया.
स्वास्थ्य शिविर में दंत रोग, मानसिक स्वास्थ्य, नेत्र रोग, हड्डी रोग, बाल रोग सहित सामान्य ओपीडी सेवाएं प्रदान की गईं. शिविर में आए मरीजों की निशुल्क जांच की गई और जरूरतमंदों को मुफ्त दवाएं भी वितरित की गईं.
आणंद जिले के स्वास्थ्य अधिकारी (सीडीएचओ) पीयूष पटेल ने बताया कि 17 सितंबर को Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शुरू हुए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है.
उन्होंने कहा, “यह अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए परिवारों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पूरे India में इस तरह के मेडिकल कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके.”
वासद सामूहिक आरोग्य केंद्र में आयोजित इस शिविर में स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने मिलकर इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. शिविर में सभी प्रकार के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं और मरीजों को निःशुल्क निदान के साथ-साथ दवाएं भी प्रदान की गईं.
स्थानीय महिलाओं ने इस पहल की सराहना की और इसे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला बताया.
शिविर में हिस्सा लेने वाली वासद गांव की प्रियंका गोस्वामी ने कहा, “यह शिविर हमारे लिए बहुत लाभकारी रहा. हमें मुफ्त में जांच और दवाएं मिलीं, जो हमारे लिए बड़ी राहत है.”
इसी तरह भावना परमार ने बताया, “ऐसे शिविर गांवों में बहुत जरूरी हैं, क्योंकि इससे हमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह और इलाज आसानी से मिल जाता है.”
वहीं एक महिला जिगिशा पटेल ने कहा कि यहां पर एक मेडिकल कैंप लगाया गया था. मैं भी यहां आई हुई थी और अपना बॉडी चेकअप करवाया. मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि अगर मैं ये कहीं और करवाती तो बहुत खर्चा होता.
पल्लवी भोई, जोशना परमार, और कृष्णा पटेल ने भी इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा.
‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत देशभर में इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जारी है. यह पहल न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देती है, बल्कि परिवार और समाज को सशक्त बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है.
–
एकेएस/एएस