Saturday , 23 September 2023

काठगोदाम स्टेशन पर देवदूत बना हेड कांस्टेबल, चलती ट्रेन में लटकी महिला की बचाई जान

 देहरादून/काठगोदाम, 15 सितंबर . ट्रेन लखनऊ एक्सप्रेस काठगोदाम से 14 सितंबर को अपने गंतव्य के लिए समय 11:15 बजे रवाना हुई जिसमें अपने परिजनों को रेलगाडी तक छोड़ने आई महिला नीचे उतरने के दौरान पैर फिसलने के कारण चलती ट्रेन में नीचे की ओर लटक गई.

वह प्लेटफार्म पर रगड़ते हुए लटकी हुई जा रही थी. इसी दौरान रेलवे प्लेटफार्म ड्यूटी पर नियुक्त हेड कांस्टेबल जीआरपी अनिल कुमार ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तुरन्त महिला का हाथ पड़कर चलती ट्रेन से सुरक्षित बाहर खींच लिया और महिला की जान बचा ली.

उत्तराखण्ड पुलिस के जांबाज अनिल के इस साहस एवं त्वरित निर्णय की हर ओर सराहना हो रही है.

स्मिता/

Check Also

श्रीलंका ने परमाणु हथियारों के खिलाफ संधि पर हस्ताक्षर कर भारत, पाकिस्तान दिया कड़ा संदेश : अधिकारी

कोलंबो, 21 सितंबर . श्रीलंका ने परमाणु हथियारों के निषेध पर संधि (टीपीएनडब्ल्यू) में शामिल …