‘वह देश का शत्रु था’, औरंगजेब को हीरो बनाने वालों पर भड़के मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 22 मार्च . भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को औरंगजेब की कब्र को लेकर जारी सियासी तनाव, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बयान और नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर उठ रहे सवालों पर मीडिया के सामने अपनी राय रखी. उन्होंने औरंगजेब को देश का शत्रु बताया. साथ ही कहा कि भाजपा मुसलमानों समेत सभी अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार देने में विश्वास रखती है और “हमारा विरोध सिर्फ अवैध घुसपैठियों से” है.

मनोज तिवारी ने कहा, “हमने कभी नहीं कहा कि मुसलमान बाबर के वंशज हैं. जो लोग ऐसी बातें फैला रहे हैं, वे देश को परेशानी में डालने की कोशिश कर रहे हैं. भारत के अधिकांश मुसलमान देश में मुस्लिम हैं और यह सच है कि कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन हुआ था. बाबर के वंशज कौन हैं, इसकी ठीक से जांच की जानी चाहिए.”

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के संसद में दिए गए बयान के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने वह बयान नहीं सुना है, लेकिन पार्टी का रुख साफ है. उन्होंने कहा, “हम भारत के हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी सभी समुदायों को उनके अधिकार और सुविधाएं देने में विश्वास रखते हैं. हालांकि, हमारा विरोध हमेशा अवैध घुसपैठियों से रहा है, और यह भविष्य में भी रहेगा.”

भाजपा सांसद ने औरंगजेब की कब्र को लेकर बढ़ते सियासी तनाव पर कहा कि क्या होगा और क्या नहीं होगा, यह कानून तय करेगा. देश संविधान से चलेगा. मैं इस बात पर आपत्ति जताता हूं कि कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हमें उनसे आपत्ति है और ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाना चाहिए. औरंगजेब हमारे देश का शत्रु था, वह एक आक्रमणकारी था जिसने निर्दोषों का खून बहाया. औरंगजेब के द्वारा किए गए कृत्यों की कहानी आज भी सुपरफिल्म के रूप में बन रही है. जो लोग उसे हीरो बना रहे हैं, वे देश के गद्दार हैं.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक इफ्तार पार्टी में कहा था कि ‘मुसलमानों को आंख दिखाने वालों को नहीं बख्शेंगे’. इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर कभी भेदभाव नहीं करती. हमारा मूलमंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास’ है. कुछ लोग अपनी गलत बयानी से माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं, लेकिन भाजपा ऐसे बयानों को निजी राय मानती है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर उठ रहे सवालों पर मनोज तिवारी ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि नीतीश कुमार की तबीयत खराब है और बार-बार यह समस्या देखी जा रही है. बिहार के विकास में नीतीश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान है. अगर किसी की तबीयत खराब है तो उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. बिहार विधानसभा का चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा, यह पार्टी द्वारा तय किया जाएगा.

तेजस्वी यादव के मंदिर-मस्जिद दौरे को लेकर सवाल किए जाने पर भाजपा सांसद ने कहा कि जो सभी धर्मों का सम्मान करता है, वह कभी किसी धर्म का अपमान नहीं करता. तेजस्वी यादव की आस्था कहां है, यह पूरा बिहार जानता है. ये लोग चुनावी हिंदू बनकर लोगों को गुमराह करते हैं, लेकिन बिहार और देश के लोग उन्हें अच्छी तरह से पहचानते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की आस्था का असली चेहरा बिहार के लोग अच्छे से जानते हैं.

नीतीश कुमार को लेकर लगे खलनायक के पोस्टरों पर मनोज तिवारी ने कहा कि यह एक अजीब स्थिति है. अगर किसी की तबीयत खराब है और उस पर राजनीति की जा रही है, तो यह छोटी सोच को दर्शाता है. यह राजनीतिक द्वेष नहीं होना चाहिए, खासकर जब किसी का स्वास्थ्य खराब हो.

पीएसके/एकेजे