ह लीफंग ने अमेरिकी प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों से की मुलाकात

बीजिंग, 7 दिसंबर . चीन के उपप्रधानमंत्री ह लीफंग ने हाल ही में चीन की राजधानी पेइचिंग में अमेरिकी प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की.

उन्होंने 5 दिसंबर को अमेरिकी ब्लैकरॉक के अध्यक्ष, सीईओ लॉरेंस डी. फिंक और 4 दिसंबर को गोल्डमैन सैश के चेयरमैन जॉन वाल्ड्रोन से मुलाकात की.

ब्लैकरॉक के अध्यक्ष फिंक से मुलाकात के दौरान, ह लीफंग ने कहा कि चीन सीपीसी 20वीं केंद्रीय समिति के तीसरे पूर्ण सत्र की भावना को पूरी तरह से लागू कर रहा है, वित्तीय प्रणाली के सुधार को और गहरा कर रहा है, और वित्तीय क्षेत्र के संस्थागत खुलेपन का लगातार विस्तार कर रहा है, ताकि विदेशी वित्त पोषित उद्यमों को चीन में अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए अधिक सुविधा प्रदान की जा सके.

गोल्डमैन सैश के अध्यक्ष वाल्ड्रोन के साथ हुई भेंट-वार्ता में चीनी उपप्रधानमंत्री ह लीफंग ने बताया कि चीन सीपीस 20वीं केंद्रीय समिति के तीसरे पूर्ण सत्र की भावना को पूरी तरह से लागू करते हुए सुधारों को व्यापक रूप से गहरा करने के प्रमुख उपायों को लगातार आगे बढ़ा रहा है, और दुनिया के लिए उच्च-स्तरीय खुलेपन का लगातार विस्तार कर रहा है.

ह लीफंग ने कहा कि वह चीन में निवेश करने और चीन के विकास के अवसरों को साझा करने, दोनों देशों के बीच आपसी लाभ वाले सहयोग को गहरा करने के लिए ब्लैकरॉक और गोल्डमैन सैश सहित अधिक विदेशी वित्तीय संस्थानों और दीर्घकालिक पूंजी का स्वागत करते हैं.

उपरोक्त दोनों अमेरिकी अतिथियों का कहना है कि वे चीन की अर्थव्यवस्था और भविष्य के विकास में विश्वास से भरे हैं और चीन के साथ सहयोग का विस्तार जारी रखने तथा अमेरिका-चीन आर्थिक तथा व्यापारिक सहयोग को बढ़ावा देने में योगदान देना चाहते हैं.

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एकेजे/