‘उन्हें बस खबरों में बने रहना है’, गिरिराज सिंह के बयान पर कांग्रेस विधायक का पटलवार

शिमला, 6 सितंबर . हिमाचल के कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जो बयान देते हैं, खुद उनकी पार्टी भाजपा और विपक्ष के लोग उसे महत्व नहीं देते हैं.

वह सिर्फ खबरों में बने रहने के लिए एक सोची-समझी रणनीति के तहत बयान देते हैं जिससे देश में जो सांप्रदायिक माहौल है वह और खराब हो रहा है.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिमाचल सरकार में मंत्री अनिरुद्ध सिंह के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें वह विधानसभा में संबोधन के दौरान कह रहे हैं कि “प्रदेश में रोज नये लोग आ रहे हैं, क्या वे रोहिंग्या मुसलमान हैं?”

अनिरुद्ध सिंह ने विधानसभा स्पीकर से कहा, “एक-दो लोगों को मैं जानता हूं जो खुद बांग्लादेश से आए हैं. उनकी पहचान की पुष्टि होनी चाहिए. प्रदेश में अपराध का स्तर बढ़ रहा है, महिलाओं का सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है. ड्रग्स का व्यापार बढ़ रहा है. अपराध की छोटी से लेकर बड़ी घटनाएं हो रही हैं, सबसे बड़ी बात लव जिहाद हो रहा है. इस पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है.”

उन्होंने मीडिया से भी कहा, “प्रदेश में अवैध रूप से लोग आ रहे हैं. मैंने पुलिस प्रशासन को भी इस संबंध में निर्देश दिया है कि उनकी पुलिस वेरिफिकेशन की जाए, क्योंकि ये लोग अपराध कर यहां आ जाते हैं और शराफत की जिंदगी जीने लगते हैं.”

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “मैं मांग करता हूं कि राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश से राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की प्रक्रिया शुरू करें. एनआरसी पूरे देश की जरूरत हो गई है. नहीं तो इन घुसपैठियों के कारण 200 से अधिक जिलों में भारतवंशी ही अल्पसंख्यक बन जाएंगे. रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये देश के अंदर जगह-जगह फैले हैं. उत्तराखंड, हिमाचल और दूसरे पहाड़ी राज्यों में जाकर धीरे-धीरे आबादी फैलाई है. पीएफआई द्वारा सुनियोजित तरीके से उनको बसाया जा रहा है. राज्य सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए.

डीकेएम/एकेजे