उनके पास 56 इंच की जीभ, हमारे पास 56 इंच का सीना है : मनोज तिवारी का तेजस्वी पर तंज

Patna, 26 अक्टूबर . BJP MP मनोज तिवारी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. BJP MP मनोज तिवारी ने कहा कि उनके पास 56 इंच की जीभ है, हमारे पास 56 इंच का सीना है. चुनाव है तो कुछ भी बोल रहे है, भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता एनडीए के साथ एकजुट है और बिहार में फिर एक बार एनडीए की Government बनाने जा रही है.

उन्होंने Sunday को मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला. मनोज तिवारी ने कहा कि राजद पहले से ही लोगों को गुमराह कर रही है. क्या वक्फ बोर्ड बिल बिहार विधानसभा में पास होता है? नहीं, यह संसद में पास हुआ है और वहां इसे भारी बहुमत से मंजूरी मिली है. अगर वे इस बारे में झूठ फैला रहे हैं, तो यह उनका अपना धोखा है. बिहार विधानसभा के कामकाज की बात करें. जब आप Government में थे, तब अपराधियों का राज था. आज भी वे शहाबुद्दीन की जय बोलते हैं, जो बिहार का दुश्मन है. यह बच्चा-बच्चा जानता है.

मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास 56 इंच की जीभ है, हमारे पास 56 इंच का सीना है. जितना बोलना है, बोलते रहें. उनकी पहचान जंगलराज की है, नौकरी के बदले जमीन लेने की है और बिहार को लूटने की है. यह पूरी दुनिया जानती है. उनके भाई तेज प्रताप ने भी इस ओर इशारा किया है. तेजस्वी यादव तेज प्रताप जो उनके बड़े भाई हैं, उसे नहीं संभाल पाए और बिहार की बात करते हैं.

उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी अपनी बात रख सकते हैं, लेकिन बिहार अब बदल रहा है. एनडीए बड़े-बड़े पुल, हाईवे, एम्स, एयरपोर्ट, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं के लिए रोजगार योजनाएं और भविष्य की सोच के साथ काम कर रहा है.

BJP MP मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन के झूठे दावों में नहीं आने वाली है. बिहार की जनता पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास करने वाली एनडीए Government बनाने जा रही है.

डीकेएम/एसके