श्रीनगर, 6 सितंबर . हजरतबल दरगाह विवाद पर अब पूर्व Chief Minister महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा First Information Report दर्ज करने की कार्रवाई को चौंकाने वाला और बेतुका बताया है. इल्तिजा ने सीधे तौर पर वक्फ बोर्ड पर भी निशाना साधा और कहा कि धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाई गई है.
इल्तिजा मुफ्ती ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, “यह बेहद चौंकाने वाला और बेतुका है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दी, जबकि वे अच्छी तरह जानते हैं कि हजरतबल दरगाह में धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाई गई.”
इल्तिजा ने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में वक्फ बोर्ड की संवेदनहीनता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “वक्फ पूरी तरह से मुसलमानों का है, फिर भी उन्होंने घोर उपेक्षा और असंवेदनशीलता दिखाई. इन लोगों पर तुरंत मामला दर्ज होना चाहिए.”
दरअसल, हजरतबल दरगाह में हुई घटना को लेकर विवाद शुरू हुआ, जहां कथित तौर पर एक राजनीतिक प्रतीक का इस्तेमाल किया गया था. इस घटना के बाद, दरगाह की पवित्रता को ठेस पहुंचने को लेकर लोगों में नाराजगी है. पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की है.
वहीं, इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए पीपल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के संस्थापक सज्जाद लोन ने ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए चिंता व्यक्त की.
पीपल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के संस्थापक सज्जाद लोन ने इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए कहा कि एक पवित्र धार्मिक स्थल के भीतर किसी राजनीतिक प्रतीक का इस्तेमाल करना बेहद निंदनीय है. उन्होंने सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की.
अपने ‘एक्स’ पोस्ट में सज्जाद लोन ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “हजरतबल दरगाह में हुई घटनाओं का क्रम दुर्भाग्यपूर्ण है. एक पूज्य धार्मिक स्थल के अंदर किसी प्रतीक का उपयोग करना निंदनीय है.”
बता दें कि हजरतबल दरगाह में Friday को मार्बल की प्लेट पर अशोक चिह्न की उकेरी प्रतिकृति पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने एतराज जताया और इसे इस्लाम के खिलाफ बताया. मामले ने तूल पकड़ा और वहां तनाव पैदा हो गया.
–
वीकेयू/डीकेपी