राजनीति में महत्वाकांक्षा रखना कोई बुरी बात नहीं : रणदीप सिंह सुरजेवाला

नई दिल्ली, 11 सितंबर . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को के साथ एक खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखी. इस बातचीत के दौरान सुरजेवाला ने बड़े ही बेबाकी से अपने विचार व्यक्त किए.

सवाल : हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का कैसा प्रदर्शन रहेगा?

जवाब : कांग्रेस इस बार हरियाणा में 70 से अधिक सीट लेकर आ रही है. अगर यह आंकड़ा 80 तक भी पहुंच जाए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.

सवाल : क्या कांग्रेस अपने दम पर सरकार बनाएगी या किसी से गठबंधन करना पड़ेगा?

जवाब : जब 70 से ज़्यादा सीटें आ रही हैं तो यह स्वाभाविक है कि कांग्रेस अपने दम पर सरकार बनाएगी.

सवाल : आम आदमी पार्टी-कांग्रेस के बीच गठबंधन की बात चल रही थी, उस पर क्या कहेंगे?

जवाब : यह मेरे अधिकार क्षेत्र की बात नहीं है. मैं तो पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं, इसका निर्णय पार्टी के महासचिव, पार्टी के अध्यक्ष और राहुल गांधी करेंगे. ये लोग जो भी निर्णय लेंगे वह सबको सर्वमान्य होगा.

सवाल : क्या रणदीप सिंह सुरजेवाला मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं?

जवाब : राजनीति में महत्वाकांक्षा रखना कोई बुरी बात नहीं, महत्वाकांक्षा होनी चाहिए तभी व्यक्ति आगे बढ़ सकता है. लेकिन, महत्वाकांक्षा पार्टी के अनुशासन से बड़ा नहीं हो सकता. हमारा लक्ष्य पद पाना ही नहीं हो सकता. हरियाणा और हरियाणा के लोग हम सबसे बड़े हैं और हमारी पार्टी का लक्ष्य हरियाणा के मौजूदा स्वरूप को बदलना है.

सवाल : आपके बेटे आदित्य भी तैयारी कर रहे हैं. सभाएं कर रहे हैं, क्या वह चुनाव लड़ेंगे?

जवाब : किसी कार्यकर्ता के तैयारी करने से कोई फर्क नहीं पड़ता. हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है. अंत में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति निर्णय करेगी. यह निर्णय ना मैं कर सकता हूं ना कोई और व्यक्ति कर सकता है.

सवाल : विनेश फोगाट को कांग्रेस ने जुलाना से टिकट दिया. कांग्रेस क्या मैसेज देना चाहती है?

जवाब : राहुल गांधी ने खुद ये इनिशिएटिव लिया है. पहलवानों के साथ घोर अन्याय हुआ. विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को देश के झंडे के साथ-साथ कांग्रेस का झंडा देकर कहा गया कि कांग्रेस पहलवान बेटियों और बेटों के साथ है.

सवाल : बृजभूषण शरण सिंह कह रहे हैं कि दोनों कांग्रेस में शामिल हो गए. उनका आंदोलन कांग्रेस की ओर से स्पॉन्सर्ड था, क्या कहेंगे?

जवाब : बृजभूषण सिंह भाजपा में हैं, तो क्या यौन प्रताड़ना भाजपा के इशारे पर किया जा रहा था. अगर यह लॉजिक है तो फिर यह भी सही होगा, इसलिए भाजपा जवाब दे.

सवाल : बजरंग पुनिया को किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. उन्हें टिकट नहीं दिया गया, इसके पीछे क्या रणनीति है?

जवाब : वह किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. उनको भी कांग्रेस में शामिल किया गया है. उन्हें संगठन में सेवा करने का मौका दिया गया, यह अच्छी बात है.

सवाल : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि राहुल गांधी विदेश में देश के खिलाफ बोलते हैं, क्या कहेंगे आप?

जवाब : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश जाकर देशवासियों को गालियां देते हैं. क्या अमित शाह पीएम मोदी से पूछेंगे. राहुल गांधी ने विदेश में सिर्फ यह कहा कि मौजूदा सरकार के चलते देश का स्वरूप क्या है? बीजेपी देश का नाम नहीं है, यह देश बीजेपी से बहुत बड़ा है.

सवाल : गौ रक्षकों का मामला हरियाणा में गरमाया हुआ था, इस पर आप क्या कहेंगे?

जवाब : इसमें राय का कोई सवाल ही नहीं है. क्या कोई नाजायज तौर पर दूसरे व्यक्ति की हत्या कर सकता है. काश, गौमाता के नाम पर अपराध करने वाले लोग उस पिता के आंसू देख पाते जिनके बेटे को कई किलोमीटर तक पीछा करके उसको मौत के घाट उतार दिया गया. गौ के नाम, भगवान श्री राम के नाम पर हिंसा और हत्या कभी फैलाई नहीं जा सकती.

पीएसके/जीकेटी