चंडीगढ़, 28 जनवरी . भाजपा सांसद धर्मवीर सिंह ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हरियाणा पर झूठे आरोप लगा रही है कि वह दिल्ली को जहर का पानी दे रही है. धर्मवीर सिंह ने कहा कि हम दिल्ली को शुद्ध पानी दे रहे हैं, लेकिन वह हम पर आरोप लगा रहे हैं.
धर्मवीर सिंह ने आगे कहा कि हमारा राज्य यमुना नदी में पानी छोड़ता है और पिछले कुछ वर्षों में हमने दिल्ली को पानी उपलब्ध कराया है. हमारे पास खुद पानी कम है, इसके बाद भी हम दिल्ली को पानी देते हैं. इसके बावजूद दिल्ली सरकार के लोग आरोप लगा रहे हैं कि हम उन्हें जहरीला पानी दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हरियाणा का पानी पीने के लायक है और कोई भी टेस्ट करके इसे प्रमाणित कर सकता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हरियाणा ने दिल्ली को शुद्ध पानी दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में पढ़ने वाले लोगों के माता-पिता डरते हैं कि उनके बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो जाएगा, क्योंकि हवा-पानी खराब है. दिल्ली सरकार को इस स्थिति को सुधारने की जरूरत है. आरोप लगाने के बजाय सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि गुरुग्राम, झज्जर, सोनीपत में भी हम उसी पक्की नहर से पानी भेजते हैं, लेकिन वहां से तो कोई शिकायत नहीं आती है.
वहीं, किरण चौधरी ने कहा कि मुझे हैरानी हो रही है कि दिल्ली सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल इस तरह के बयान दे रहे हैं. यह तो सीधे तौर पर ‘वाटर टेररिज्म’ जैसा बयान है. हरियाणा का पानी पीने के लायक है और कोई भी टेस्ट करा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के वजीराबाद इलाके में पानी की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए, जहां पॉलीथिन और कूड़ा फेंका जाता है, जिससे पानी की गुणवत्ता पर असर पड़ता है.
–
पीएसके/एबीएम