हरियाणा के युवक की अमेरिका में हत्या, परिवार ने 35 लाख का कर्ज लेकर भेजा था विदेश

करनाल (हरियाणा), 13 जुलाई . हरियाणा के करनाल जिले के युवक मोनू वर्मा की अमेरिका में शुक्रवार देर रात घर लौटने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई.

जिले के निसिंग गांव के रहने वाले मोनू की अमेरिका में उस वक्त हत्या कर दी गई जब वह रात को काम से वापस घर लौट रहा था. मृतक के परिजनों ने करीब ढाई साल पहले रिश्तेदारों से 35 लाख रुपये का कर्ज लेकर उसे अमेरिका भेजा था. अमेरिका में वह डोर डेस्क चलाने का काम करता था.

मोनू के परिजनों ने बताया कि वह ढाई साल पहले अमेरिका गया था. वह फिलहाल डेल्फिया न्यूयॉर्क में डोर डेस्क का काम कर रहा था. उसने कहा, “12 जुलाई की रात करीब 10 बजे हमें जानकारी मिली कि गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई.”

उन्होंने बताया कि मोनू के साथ रहने वाले एक लड़के ने फोन कर बताया कि देर रात वहां पर गोलीबारी हुई, जिसमें मोनू समेत कई लोगों की मौत हो गई.

परिजनों ने आगे बताया कि बैंक से लोन और रिश्तेदारों से कर्ज लेकर परिवार ने मोनू को अमेरिका भेजा था. अभी कर्ज भी लौटाना है. उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि मोनू का पार्थिव शरीर घर आ जाए और रीति-रिवाज के साथ उसका अंतिम संस्कार हो.”

मोनू के दोस्त संजीव ने बताया कि उसका दोस्त पहले पुर्तगाल गया था और फिर अमेरिका चला गया था. वहां रहने वाले काले हब्शी लोग किसी को भी गोली मार देते हैं और उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. संजीव ने आगे कहा कि अमेरिका में आए दिन कोई न कोई घटना होती है. उसने सरकार पीड़ित परिवार की मदद की अपील की.

पीएसके/एकेजे