नूंह, 15 जनवरी . तावडू सीआईए पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया. इन तस्करों के कब्जे से एक करोड़ रुपये की हेरोइन भी बरामद की गई है.
तीन नशा तस्कर एक स्कॉर्पियो कार में मादक पदार्थ लेकर आ रहे थे. गस्त के दौरान पुलिस ने इन तस्करों को पकड़ लिया. इनके पास से 1 किलो 210 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये तक आंकी जा रही है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि मुमताज उर्फ सिनम, आसिफ और आजाद नामक तस्कर सोहना मार्ग से नशीला पदार्थ लेकर आ रहे हैं और वह स्कॉर्पियो कार में सवार हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सोहना रोड के रोजका मोड़ पर नाकाबंदी की और कुछ देर बाद स्कॉर्पियो को देखा. पुलिस को देखते ही कार चालक भागने की कोशिश करने लगा, इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों तस्करों को पकड़ लिया.
फिरोजपुर झिरका डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान मुमताज, आसिफ और आजाद के रूप में हुई. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो कार के हैंडब्रेक के नीचे एक पॉलिथीन पाई गई, जिसमें हेरोइन छुपाकर रखा गया था. इस मादक पदार्थ का कुल वजन 1 किलो 210 ग्राम है, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है.
उन्होंने आगे कहा कि नूंह में नशे की समस्या पर काबू पाने के लिए पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर सीआईए और अन्य पुलिस टीमों ने लगातार कार्रवाई की है. यह पहली बार है जब इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ तस्करों के पास से पकड़ी गई है. तावडू सीआईए प्रभारी ने बताया कि नशे की तस्करी रोकने को लेकर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और इस प्रकार की सख्त कार्रवाई को आगे भी जारी रखा जाएगा.
इसके अलावा, अपराध जांच शाखा नूंह की टीम ने नूंह सदर थाना क्षेत्र से एक नशा तस्कर को 101 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के खिलाफ नूंह सदर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
–
पीएसके/