हरियाणा पुलिस का ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ : 5,063 अपराधी गिरफ्तार, हार्डकोर गैंगस्टरों पर कसा शिकंजा

चंडीगढ़/पंचकूला, 25 नवंबर . Haryana Police द्वारा राज्य में अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए शुरू किया गया ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी दर्ज कर रहा है. Police प्रवक्ता के अनुसार, इस अभियान के तहत अब तक कुल 5,063 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 1,514 खूंखार एवं वांटेड हिस्ट्री-शीटर शामिल हैं. बाकी 3,549 आरोपी विभिन्न आपराधिक मामलों में फरार या सक्रिय थे.

सिर्फ 24 नवंबर को ही एक दिन में 232 अपराधियों को धर दबोचा गया, जिनमें 35 हार्डकोर अपराधी थे. Police की यह ताबड़तोड़ कार्रवाई राज्य के कोने-कोने तक पहुंच रही है और गैंगस्टरों व हथियार तस्करों में खौफ का माहौल है.

नूंह क्राइम ब्रांच (टौरू) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 36 गंभीर मामलों में वांटेड कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया. आरोपी एटीएम चोरी, ट्रक-डंपर चोरी, डकैती, फिरौती और अवैध हथियार रखने जैसे अपराधों में शामिल था. उसे टौरू-सलाका रोड पर शिकारपुर हिल्स के पास देसी पिस्टल और जिंदा कारतूसों सहित दबोचा गया. उसके खिलाफ Haryana के साथ-साथ दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, Rajasthan , उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी केस दर्ज हैं.

जींद Police ने कुख्यात अपराधी कुलदीप उर्फ सरपंच को पांच देसी पिस्तौल और दस जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ जींद, हांसी, हिसार और कैथल में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, एनडीपीएस और अवैध हथियारों के लगभग 20 मामले दर्ज हैं. जुलाना थाना में नया मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया.

डबवाली Police और सीआईए कालांवाली की संयुक्त टीम ने एसटीएफ द्वारा 20-20 हजार रुपए के इनामी दो बदमाश, अनिल उर्फ गोरू और गोकुल उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया. दोनों दीपक नांदल गैंग के सक्रिय सदस्य थे और गुरुग्राम-करनाल में फायरिंग की बड़ी घटनाओं में वांटेड थे. उनके कब्जे से दो 32 बोर पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए.

गुरुग्राम क्राइम ब्रांच सेक्टर-10 ने 11 मार्च 2025 को सेक्टर-14 में हुई मोबाइल स्नैचिंग के आरोपी हर्ष को पकड़ा. पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ कई वारदातें करना कबूल किया. उसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में चोरी और स्नैचिंग के 6 और मामले पहले से दर्ज हैं. कोर्ट ने उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया.

Haryana Police प्रवक्ता ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. डीजीपी शत्रुजीत कपूर के निर्देश पर सभी जिले मिशन मोड में काम कर रहे हैं. आने वाले दिनों में और बड़े गैंगस्टरों व हथियार सप्लायर्स पर कार्रवाई होगी. Police का दावा है कि इस ऑपरेशन से अपराध का ग्राफ तेजी से नीचे आया है और आम जनता में सुरक्षा का भाव बढ़ा है.

एससीएच