![]()
फरीदाबाद, 19 नवंबर . Haryana के फरीदाबाद के किसानों को भी पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त मिली है. इस किस्त के मिलने के बाद अन्नदाताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे. उन्होंने इस योजना को किसानों के लिए वरदान बताया है. केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की Government हमेशा से किसान हितैषी रही है और हमेशा किसानों के हित में सोचती है.
उन्होंने आगे कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान मोदी Government प्राथमिकता के तौर पर करती है, इसीलिए केंद्र Government ने किसान सम्मान निधि 2019 में शुरू की थी. इस साल उन्होंने 21वीं किस्त सीधे किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ की राशि ट्रांसफर की है. इससे किसानों को खाद, बीज और कीटनाशक खरीदने में बहुत सहायता मिलती है.
इसके अलावा, खेती में फसलों का उत्पादन हो, किसानों को एमएसपी देनी हो, फसलों की खरीद हो, यह लगातार बढ़ी है. पिछले 11 साल के दौरान देश कृषि में आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ पैदावार में बढ़ोतरी हो रही है.
वहीं, लाभार्थी अमरपाल यादव ने कहा कि उन्हें इससे बहुत फायदा मिलता है. वह अपने खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले संसाधनों को इस पैसे से खरीदते हैं.
बता दें कि Prime Minister Narendra Modi ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की. इसके तहत देशभर के करीब 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में सीधे 18,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई. तमिलनाडु के लाखों किसानों को भी इस योजना का लाभ मिला.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 11 साल में देश के कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है. कृषि निर्यात लगभग दोगुना हो चुका है. Government ने किसानों के लिए हर तरह की मदद के दरवाजे खोल दिए हैं.
–
एएसएच/डीकेपी