जीएसटी स्लैब में बदलाव से खुश हरियाणा के मंत्री, कृष्ण लाल पंवार बोले- आम आदमी को मिलेगी राहत

रोहतक, 5 सितंबर . Haryana के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रोहतक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से GST स्लैब में किए गए बदलावों और कुछ वस्तुओं पर टैक्स माफ करने के फैसले की सराहना की. उन्होंने कहा कि इन बदलावों से महंगाई पर प्रभावी नियंत्रण होगा और आम जनता को राहत मिलेगी.

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं पर टैक्स स्लैब में कमी या छूट दी गई है, जबकि लग्जरी सामान और तंबाकू जैसे उत्पादों पर ही टैक्स बढ़ाया गया है. उन्होंने इसे आम आदमी के हित में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय बताया और कहा कि यह कदम India को वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और कदम है.

कैबिनेट मंत्री ने Haryana की नायब सिंह सैनी Government के एक साल पूरे होने पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि Chief Minister नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य Government ने जनहित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. उन्होंने दावा किया कि Government ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए अधिकांश वादों को पूरा कर लिया है.

इस बीच, रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा के Haryana प्रभारी सतीश पूनिया ने भी GST में किए गए बदलावों को लेकर खुशी जताई. सतीश पूनिया ने कहा कि राजनीति में अक्सर कथनी और करनी के भेद की चर्चा चौराहों और जमीन पर होती है, लेकिन भाजपा की यह पहचान रही है ‘जो कहा, वो किया’.

उन्होंने कहा, “Prime Minister जमीनी तौर पर और हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए जिन बातों का उल्लेख करते हैं, उन्हें पूरा भी करते हैं. लालकिले पर 15 अगस्त को घोषणा की गई, और 4 सितंबर को ही GST सुधार को अमल में ले आए.”

सतीश पूनिया Friday को रोहतक में भाजपा Haryana के मंगल कमल कार्यालय में सेवा पखवाड़ा अभियान को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक में शामिल हुए थे. इस क्रम में मंत्री कृष्ण लाल पंवार भी मौजूद थे.

डीसीएच/